ETV Bharat / state

जन्म प्रमाणपत्र बनाने के लिए महिला को नगर निगम के बाबू ने होटल में बुलाया

author img

By

Published : Sep 14, 2022, 5:24 PM IST

फिरोजाबाद जिले के जन्म मृत्यु कार्यालय में तैनात एक बाबू पर महिला ने कॉल करके होटल ले जाने का आरोप लगाया है. फिलहाल महिला के भाई की शिकायत पर बाबू को निलंबित कर दिया गया है.

etv bharat
जन्म मृत्यु कार्यालय

फिरोजाबादः जिले में नगर निगम के जन्म मृत्यु कार्यालय से एक चौंकाने वाला मामले सामने आया है. यहां तैनात एक बाबू ने ऐसा गुल खिलाया कि नगर आयुक्त को उसे सस्पेंड करना पड़ गया. बाबू पर आरोप था कि उसने जन्म प्रमाण पत्र के लिए आई एक महिला का नंबर ले लिया. बाबू उस महिला को कॉल करके होटल में ले जाने की बातें करने लगा. महिला के भाई की शिकायत पर बाबू को निलंबित कर दिया गया.

शिकायतकर्ता के मुताबिक उसकी बहन नगर निगम के जन्म मृत्यु कार्यालय में जन्म प्रमाणपत्र बनवाने के लिए गयी थी. आरोप है कि कार्यालय में तैनात बाबू विरेन्द्र कुमार ने शिकायतकर्ता की बहन का नंबर यह कहकर ले लिया कि प्रमाणपत्र बन जायेगा या कोई और जानकारी करनी होगी तो वह बात कर लेगा, लेकिन बाबू ने उसे कई बार कॉल कर होटल चलने के लिए कहा.

पढ़ेंः दूरंतो एक्सप्रेस में महिला से छेड़खानी, जीआरपी ने आरोपी को दबोचा

यही नहीं बाबू ने महिला से अश्लील व्यवहार किया. साथ ही उसके साथ बदतमीजी भी की. महिला जब परेशान हो गयी तो उसने परिजनों को इसकी जानकारी दी. महिला के भाई ने बाबू की शिकायत नगर आयुक्त घनश्याम मीणा से की. इस संबंध में नगर आयुक्त घनश्याम मीणा का कहना है मामले की जांच की जा रही है. आरोपी बाबू को निलंबित कर दिया गया है.

पढ़ेंः सोनभद्र में पांच साल बाद रेप के दोषी को 10 साल की सजा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.