ETV Bharat / state

अखिलेश यादव प्रिय नेता हैं, लेकिन उन्हें अभी बहुत कुछ सीखने की जरूरत है : साक्षी महाराज

author img

By

Published : Dec 19, 2021, 10:18 PM IST

फिरोजाबाद जिले में एक शोक सभा में शामिल हुए उन्नाव के सांसद साक्षी महाराज. सांसद साक्षी महाराज ने सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव पर किया कटाक्ष. साक्षी महाराज ने कहा कि किसान आंदोलन भटक गया था.

साक्षी महाराज ने सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव पर किया कटाक्ष
साक्षी महाराज ने सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव पर किया कटाक्ष

फिरोजाबाद : उन्नाव से सांसद साक्षी महाराज रविवार को एक शोक सभा में शामिल होने के लिए फिरोजाबाद पहुंचे. शोक सभा के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव हमारे प्रिय है, लेकिन उन्हें अभी सीखने की जरूरत है.

सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि कौन नेता क्या बयान देता है, इससे ज्यादा जरूरत इस बात की है कि यह समझा जाय कि जनता का मूड़ क्या है. इस देश मे कभी हिन्दू रोता था, आज दूसरे लोग रो रहे हैं.

सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि विपक्ष को भी पीएम मोदी से खीखने की जरूरत है. चुनाव के दौरान बयानबाजी होती रहती है, लेकिन हम दावा करते है कि 2017 के चुनाव में बीजेपी जितनी सीटों पर जीती थी, 2022 में उससे ज्यादा सीटें जीतेगी. फिरोजाबाद जिले की पांचों विधानसभा सीट पर बीजेपी का परचम लहरा रहा है.

उन्होंने कहा कि किसी नेता के बयान से काम नहीं चलेगा, बल्कि जनता का मूड समझने की जरूरत है. अखिलेश यादव अभी और सीखें. पीएम मोदी का बड़ा दिल है वह राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखते हैं. पीएम ने किसान आंदोलन को वापस ले लिया है, क्योंकि कथा कथित किसानों का आंदोलन भटक गया था.

इसे पढ़ें- जन विश्वास यात्रा में बार बालाओं ने लगाए ठुमके, बीजेपी कार्यकर्ता बोले 'वाह शानदार'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.