ETV Bharat / state

dowry harassment in Firozabad: जब पेट्रोल की केन लेकर पिता के साथ टंकी पर चढ़ी विवाहिता, देने लगी आत्महत्या की धमकी

author img

By

Published : Feb 4, 2023, 8:44 PM IST

फिरोजाबाद में ससुरालीजनों के उत्पीड़न से परेशान होकर एक महिला ने अपने पिता के साथ पेट्रोल की कैन लेकर पानी की टंकी पर चढ़ गई. पीड़िता ने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए है.

Etv Bharat
Etv Bharat

फिरोजाबाद में पिता के साथ टंकी पर चढ़ी विवाहिता

फिरोजाबादः जनपद में एक महिला और उसके पिता दहेज उत्पीड़न से तंग आकर पानी की टंकी पर चढ़ गए. उनके हाथ में पेट्रोल की केन भी दिखी. महिला ने ससुरालीजनों के उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए कहा कि जब तक उसे न्याय नहीं मिलेगा तब तक वो नहीं उतरेगी. अगर पुलिस ने उसे जबरन उतारने की कोशिश की तो वो खुदकुशी कर लेगी.

महिला ने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि ससुराल वालों के इशारे पर पुलिस उसे न्याय देने की बजाय उसका उत्पीड़न कर रही है. हालांकि मौके पर पहुंचे पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के समझाने बुझाने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के आश्वासन के बाद महिला मान गई और नीचे उतर आयी. दोनों पिता-पुत्री को पानी की टंकी पर देखकर आसपास रहने वाले लोगों में हड़कंप मच गया. काफी भीड़ इकट्ठी हो गई.

थाना उत्तर क्षेत्र के श्री राम कॉलोनी निवासी नरेंद्र पाल सिंह जादौन अपनी बेटी तान्या के साथ शनिवार को क्षेत्र के ही एक पानी की टंकी पर चढ़ गए. उनके हाथ में पेट्रोल से भरी एक कट्टी भी थी. पिता-पुत्री का कहना था कि जब तक पुलिस विभाग का कोई बड़ा अधिकारी मौके पर नहीं आएगा तब तक वह नहीं उतरेंगे. वह अपनी पूरी बात वरिष्ठ अधिकारियों के सामने रखेंगे.

घटना की जानकारी पर एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा और क्षेत्राधिकारी शहर कमलेश कुमार मौके पर पहुंचे. इन्होंने पिता पुत्री को आश्वस्त किया कि वह नीचे उतर आएं, उनकी मांग को सुना जाएगा और जो भी संभव है वह कार्रवाई कर उन्हें उचित न्याय दिलाया जाएगा.

महिला तान्या के मुताबिक उसकी शादी 8 साल पहले गांव विदरखा निवासी रंजीत के साथ हुई थी. लेकिन तब से लगातार ससुराल वाले उसका उत्पीड़न कर रहे हैं. उसे छत से भी फेंका गया और मायके पक्ष से नहीं मिलने दिया गया. बच्चों को उससे दूर रखा. इसके अलावा उल्टे उसके मायके वालों के खिलाफ केस दर्ज करा दिए. इस मामले में पुलिस पीड़ित का साथ न देकर ससुराल वालों का साथ दे रही है. महिला ने कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच हो और दोषियों पर कार्रवाई हो. एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि उन्हें आश्वस्त किया गया है. उनके जो मामले हैं. उनमें विवेचक से बात की जाएगी और देखा जाएगा कि किस तरह इन्हें राहत मिल सकती है.

ये भी पढ़ेंः अब विदेश जाना हुआ आसान, सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में वीएफएस वीजा सेंटर का किया उद्घाटन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.