ETV Bharat / state

Firozabad News: पानी से भरे गड्ढे में डूबकर मासूम की मौत, खेलते समय हुआ था लापता

author img

By

Published : Feb 5, 2023, 6:37 PM IST

फिरोजाबाद में शनिवार को खेलते वक्त लापता बच्चे का शव मिला है. वहीं, घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. जबकि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Firozabad News
Firozabad NFirozabad Newsews

फिरोजाबाद: जनपद के रामगढ़ थाना क्षेत्र में शनिवार से लापता हुए साढ़े तीन साल के एक बालक का शव पानी से भरे गड्ढे में मिलने से सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि मासूम शनिवार को खेलते समय अचानक लापता हो गया था. रविवार को इसका शव बरामद हुआ है. फिलहाल यही आशंका जताई जा रही है कि खेलते समय यह बालक गड्ढे में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

थाना प्रभारी रामगढ़ रवि त्यागी के मुताबिक, घटनाक्रम के अनुसार रामगढ़ थाना क्षेत्र के मोहल्ला हसमत नगर निवासी साढ़े 3 वर्षीय अजान शनिवार को खेलते वक्त अचानक लापता हो गया था. परिजनों ने इसे काफी खोजा. लेकिन उसका कोई पता नहीं लगा. परिजनों की खोजबीन के दौरान रविवार को जानकारी मिली कि एक बच्चे का शव घर से थोड़ा दूर पानी से भरे एक गड्ढे में पड़ा है. जिसके चलते परिजनों में कोहराम मच गया. आनन-फानन में मौके पर पहुंचे परिजनों ने मासूम के शव को बाहर निकाला और जीवित होने की आस में बालक को मेडिकल कॉलेज के ट्रामा सेंटर ले गए, जहां डॉक्टरों ने बालक को मृत घोषित कर दिया.

इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई है. अस्पताल पहुंची पुलिस ने मृतक बालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है. थाना प्रभारी रामगढ़ रवि त्यागी का कहना है कि बालक की मौत संभव गड्ढे के पानी में डूबने से हुई है. फिर भी बालक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जो तथ्य सामने आएंगे. उसके मुताबिक कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने यह भी बताया कि जिस प्लाट में खाली गड्ढा था. उसके मालिक को भी हिदायत दे दी गई है कि वह गड्ढा तत्काल बंद करा दें.

यह भी पढ़ें- Flour Mills Recession : पूर्वांचल की आटा मिलें क्यों पहुंच गईं बंदी के कगार पर, क्या हैं इसके प्रमुख कारण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.