प्रॉपर्टी के विवाद में बेटे ने मां-बाप को दिनदहाड़े मारी गोली, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

author img

By

Published : May 28, 2023, 8:00 PM IST

बेटे ने मां-बाप को दिनदहाड़े मारी गोली
बेटे ने मां-बाप को दिनदहाड़े मारी गोली ()

फिरोजाबाद में एक बेटे ने प्रॉपर्टी के विवाद में अपने माता-पिता की गोली मारकर हत्या कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल, पुलिस आरोपी बेटे और उसके साथी की तलाश कर रही है.

प्रॉपर्टी के विवाद में बेटे ने मां-बाप को दिनदहाड़े मारी गोली

फिरोजाबाद: जनपद में रविवार को एक कलियुगी बेटे ने अपने साथियों के साथ मां-बाप की गोली मार कर हत्या कर दी. इसके बाद सभी मौके से फरार हो गए. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दंपत्ति के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है. पुलिस के मुताबिक घटना के पीछे प्रॉपर्टी का विवाद सामने आया है.

बेटे ने मां-बाप को दिनदहाड़े गोली मारकर की हत्या
बेटे ने मां-बाप को दिनदहाड़े गोली मारकर की हत्या

घटना एका थाना क्षेत्र में गांव हथली के पास हुई है. मृतक दंपति इसी थाना क्षेत्र के गांव नगला रमिया के रहने वाले थे, जो पिछले 15 दिनों से एटा जनपद में किराए पर मकान लेकर रह रहे थे. मृतक का नाम राकेश सिंह पुत्र सुम्मेर सिंह और राकेश की पत्नी का नाम गुड्डी देवी है. दंपति के दो बेटे हैं, बड़ा बेटा गांव में रहता है जबकि छोटा बेटा शिकोहाबाद में पढ़ाई करता है. फिलहाल में वह भी एटा में ही अपने माता-पिता के साथ रह रहा था.

परिवारी जनों द्वारा पुलिस को दी गई जानकारी के मुताबिक राकेश सिंह और गुड्डी देवी रविवार को अपने गांव नगला रमिया आए थे. दोपहर लगभग 3 बजे दंपति वापस एटा जा रहे थे. तभी रास्ते में गांव हथली के पास पहले से घात लगाए बैठे कुछ बदमाशों ने बाइक सवार दंपति पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई. जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. राहगीरों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी गई.

जानकारी मिलने के बाद एका थाना पुलिस के साथ-साथ पुलिस के उच्चाधिकारी भी मौके पर पहुंचे. स्थानीय लोगों के साथ साथ परिजनों से भी घटना के बारे में बातचीत की. इस मामले में एसपी देहात कुंवर रणविजय सिंह का कहना है कि राजेश सिंह और उनकी पत्नी गुड्डी देवी की हत्या उन्ही के बड़े बेटे योगेश द्वारा की गई है. संभवतः इसमें कुछ और लोगों का भी हाथ हो सकता है. योगेश की तलाश की जा रही है. कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन किया गया है.

यह भी पढे़ं:आंखों में मिर्ची पाउडर झोंककर लुटेरों ने लूटे 19 लाख रुपये, घटना को अंजाम देने से पहले देखा था क्राइम सीरियल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.