ETV Bharat / state

चाची ने जेठ के लड़के को पति बताकर रुकवा दी शादी, ससुराल की बजाय हवालात पहुंचा दूल्हा

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 29, 2023, 6:58 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

फिरोजाबाद में महिला ने अपने भतीजे की शादी रुकवा दी (Nephew marriage stopped). दावा किया कि भतीजे से उसकी शादी हो चुकी है. इसके बाद पुलिस ने दूल्हा बने भतीजे को हिरासत में ले लिया.

फिरोजाबाद : भतीजे के प्यार में पागल महिला ने सिर्फ उसकी शादी ही नहीं रुकवाई, बल्कि पुलिस के पास शिकायत करते हुए उसे हवालात पहुंचवा दिया. महिला का दावा है कि उसने भतीजे के साथ कोर्ट मैरिज भी कर ली है. दोनों ने लंबा वक्त लिव इन में बिताया है. इस घटना के बाद गांव में खलबली मची हुई है. पुलिस युवक को हिरासत में लेकर थाने चली गई.

शादी वाले घर पहुंची पुलिस तो खुला मामला

मामला एका थाना क्षेत्र का है. यहां के एक युवक की मंगलवार की रात शादी होनी थी. घर में शादी की माहौल था. दूल्हा भी सजधज कर बारात ले चलने को तैयार था. लेकिन इसी बीच रंग में भंग पड़ गया. अचानक पुलिस पहुंची और दूल्हे के बारे में पूछने लगी. लोग हैरान थे कि ऐसा क्या हो गया है और पुलिस क्यों आ धमकी है. फिर पता चला कि दूल्हे की चाची ने पुलिस को बुलाया है. शिकायत की है कि उसकी भतीजे के साथ शादी हो चुकी है और वह अब दूसरी शादी करने जा रहा है.

महिला ने कहा- पति-पत्नी की तरह रहते थे दोनों

रिश्ते में युवक की चाची की शादी लगभग 10 साल पहले हुई थी. महिला का दावा है कि इसके बाद उसके भतीजे से संबंध बन गए. दोनों लिव इन रिलेशनशिप में पति-पत्नी की तरह रहने लगे. महिला के मुताबिक भतीजे ने उससे कोर्ट मैरिज भी कर ली है. इधर युवक के पिता ने उसकी शादी एटा के डुमरी थाना क्षेत्र में तय कर दी. मंगलवार को युवक की बारात जानी थी. इसी दौरान महिला ने पुलिस से शिकायत कर दी. कहा कि उसके भतीजे की शादी हो रही है, जबकि वह उसके साथ पहले ही शादी कर चुका है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में लेकर थाने ले आई. इस संबंध में थाना प्रभारी एका शिवभान सिंह राजावत का कहना है कि दोनों पक्षों को साक्ष्य पेश करने के लिए कहा गया है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

यह भी पढ़ें : फिरोजाबाद में हो रही थी नाबालिग बेटियों की शादी, बाल संरक्षण अधिकारी ने रुकवाई

यह भी पढ़ें : फिरोजाबाद में शादी के दौरान तमंचे पर डिस्को, फायरिंग में बाराती घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.