ETV Bharat / state

कांच फैक्ट्री का माल चोरी कर बेचने वाले 4 शातिरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Mar 18, 2023, 6:00 PM IST

फिरोजाबाद पुलिस ने ग्लास फैक्ट्री के कार्टून को चोरी करने वाले एक गैंग का खुलासा किया है. पुलिस आरोपियों के पास एक लोडर और नकदी बरामद कर कानूनी कार्रवाई कर रही है.

फिरोजाबाद
फिरोजाबाद

फिरोजाबाद: सदर पुलिस ने 4 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. पकड़े आरोपी ग्लास फैक्ट्री से ट्रांसपोर्ट तक ले जाने वाले माल को रास्ते में ही चोरी कर बाजार में बेच देते थे. पुलिस ने चोरों के कब्जे से हजारों रुपये कीमत का कांच का सामान बरामद किया है. पुलिस ने लोडर गाड़ी को जब्त कर आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई कर रही है.

सदर पुलिस क्षेत्राधिकारी हीरा लाल कनौजिया ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों का नाम नितेश कुमार निवासी ग्राम बासुदेवपुर थाना लाइनपार, कुलदीप यादव, जितेंद्र सिंह निवासी बासुदेवपुरऔर नाहर सिंह निवासी हुमायूंपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. पुलिस ने इनके कब्जे से 31 कार्टून (452 पीस) क्रोकरी, कांच के बाउल और 6,750 रुपये नगद बरामद किए हैं.

सीओ सदर ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिलने के बाद थाना लाइन पार पुलिस ने इन अभियुक्तों को शुक्रवार की देर रात गांव ढोलपुरा के रेलवे पुल के पास से गिरफ्तार किया है. यह लोग एक लोडर गाड़ी संख्या यूपी 83 सीटी 7148 में चोरी का सामान भरकर बेचने जा रहे थे. पुलिस की पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वह 2 माह से ग्लास फैक्ट्री में ओरियन ग्लास डेकोरेशन के माल को लोडर वाहन द्वारा ट्रांसपोर्ट के लिए भरकर कर ले जाते हैं. जब सामान को लोड करते हैं, उसी दौरान अतिरिक्त कार्टून रख लेते हैं. जिन्हें ट्रांसपोर्ट कंपनी से पहले ही चोरी छुपे बेच देते थे. पुलिस आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई कर रही है.


यह भी पढ़ें- Father Murder in Badaun: मामूली विवाद में बेटे ने ईंट से कुचलकर पिता को मार डाला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.