ETV Bharat / state

तस्करी कर बिहार ले जाए जा रहे 32 गौवंश बरामद कंटेनर से बरामद, मुठभेड़ में 2 तस्कर गिरफ्तार

author img

By

Published : Mar 25, 2023, 10:05 PM IST

फिरोजाबाद पुलिस (Firozabad Police) ने एक कंटेनर से 32 गोवंशों को बरामद किया है. इस दौरान पुलिस मुठभेड़ में दो तस्कर गिरफ्तार कर लिया है.

फिरोजाबाद पुलिस
फिरोजाबाद पुलिस

फिरोजाबाद: शिकोहाबाद थाना पुलिस ने शुक्रवार की रात में तस्करी कर बिहार ले जाए जा रहे 32 गोवंश को एक कंटेनर से बरामद किया है. इसके साथ ही 2 गौ तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. जबकि 2 तस्कर मौके से फरार हो गए. पुलिस के मुताबिक तस्कर गोवंंश को काटने के लिए बिहाल ले जा रहे थे.

पुलिस क्षेत्राधिकारी कमलेश कुमार ने शनिवार को बताया कि शिकोहाबाद पुलिस ने शुक्रवार की रात मुस्तफाबाद रोड पर चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक बंद बॉडी के कंटेनर में कुछ गोवंश तस्करी कर लाए जा रहे हैं. जिसे बिहार ले जाया जा रहा है. इस सूचना पर पुलिस ने कंटेनर संख्या BR 02 GA 6204 को रोकने का प्रयास किया. इसके बाद ड्राइवर ने स्पीड बढाकर बैरियर को तोड़ते हुए पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने घेराबंदी कर कंटेनर को आगे रोक लिया.

क्षेत्राधिकारी ने बताया कि कंटेनर से कूदकर दो तस्कर फरार हो गए. जबकि मुठभेड़ के बाद पुलिस ने 2 तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम फिरोज खान निवासी दलेलनगर जिला औरैया और वसीम खान उर्फ छोटे ग्राम शेरघाटी निवासी बिहार बताया है. जबकि फरार हुए अभियुक्त का नाम भोला खान निवासी बिहार कामिल आगरा का रहने वाला है. पुलिस ने कंटेनर से 32 जिंदा गौवंश, चाकू, रस्सी और बांका बरामद किया है. पुलिस ने कंटेनर को भी कब्जे में लेकर जांच पड़ताल कर रही है.


यह भी पढ़ें- आगरा में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, आरोपी विदेशी नागरिकों से कर रहे थे ऑनलाइन ठगी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.