ETV Bharat / state

Firozabad Murder: कुत्ते के पॉटी करने को लेकर हुए विवाद में अधेड़ की हत्या, बहू को भी किया घायल

author img

By

Published : Feb 15, 2023, 7:45 PM IST

फिरोजाबाद में कुत्ते के पॉटी के विवाद को लेकर एक अधेड़ की पीट पीटकर हत्या (Firozabad Murder) कर दी गई. इस मारपीट में मृतक अधेड़ के बहू की हालत अस्पताल में गंभीर बनी हुई है.

Firozabad Murder
Firozabad Murder

फिरोजाबाद: थाना फरिहा क्षेत्र में बुधवार की दोपहर एक कुत्ते द्वारा पड़ोसी के दरवाजे पर पॉटी करने को लेकर हुए विवाद के बाद एक अधेड़ की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. वहीं, मृतक की पुत्रवधू जब उसे बचाने आई तो आरोपियों ने उसे भी जमकर मारा पीटा. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर इलाज के लिए भेज दिया है. वहीं, गंभीर रूप से घायल युवती को इलाज के लिए फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.

थाना फरिहा क्षेत्र के गांव रखवाली निवासी किशन पाल का पालतू कुत्ता बुधवार की दोपहर गांव के ही आशीष के दरवाजे पर पॉटी कर आया था. आशीष ने जब इसकी शिकायत किशन पाल के परिजनों से की तो दोनों पक्षों के बीच विवाद के बीच मारपीट शुरू हो गई. पीड़ित पक्ष ने बताया कि इस दौरान आशीष और उसके पक्ष के लोगों ने फावड़े और डंडे से किशन लाल को जमकर पीटा. इस मारपीट में सिर में डंडा लगने से किशन लाल की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं, ससुर को पिटता देख जब उनकी पुत्रवधू ब्रहम्मा देवी उन्हें बचाने आयी तो आरोपियों ने उसे भी लाठी डंडों से जमकर पीटा. जिससे वह भी गंभीर रूप से घायल हो गयी.

सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से किशन लाल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. साथ ही गंभीर रूप से घायल ब्रहम्मा देवी को इलाज के लिए फिरोजाबाद मेडिकल कालेज में भर्ती कराया है.हत्या के इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रण विजय सिंह ने बताया कि कुत्ते को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ था. जिसमें एक अधेड़ ग्रामीण की कुछ लोगों ने पीट पीटकर हत्या कर दी है. एसपी ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर पर घटना में शामिल लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि हत्या के इस संबंध में कुछ लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

यह भी पढ़ें- Kaushambi में धर्म परिवर्तन न करने पर महिला की हत्या, बच्चों पर नमाज पढ़ने का दबाव बनाया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.