ETV Bharat / state

पिता पुत्र उखाड़ रहे थे लोहे का पोल, हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से हो गई मौत

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 10, 2023, 8:25 PM IST

फिरोजाबाद में करंट लगने से पिता और बेटे (Father and son died due to electric shock) की मौत हो गई. मौके पर पहुंचे एसडीएम ने पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद दिलाने का भरोसा दिया.

Etv Bharat
करंट से पिता और बेटे की मौत

फिरोजाबाद: जिले में रविवार को करंट की चपेट में आने से पिता और बेटे की मौत हो गई. दोनों किसी काम की वजह से लोहे के एक पोल को उखाड़ (electrocuted while uprooting pole ) रहे थे. इस दौरान पोल हाईटेंशन तारों से टच हो गया. इससे पिता और बेटा दोनों गंभीर रूप से झुलस गए. ग्रामीणों ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन, डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. घटना मक्खनपुर थाना क्षेत्र के फुलारई गांव की है.

ग्रामीणों के मुताबिक, रविवार को फुलारई गांव के रहने वाले शिशुपाल और रौनक पुत्र शिशुपाल जो कि पिता-पुत्र हैं दोनों लोहे के किसी पोल को उखाड़ रहे थे. तभी अचानक पोल ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन तारों से टच हो गया. इससे दोनों पिता-पुत्र झुलस गए. दोनों को शिकोहाबाद के संयुक्त जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.

इसे भी पढ़े-11 हजार वोल्ट का हाईटेंशन तार गिरा: दो घरों में फैला करंट, लगी आग, युवक की मौत, चार गंभीर रूप से झुलसे

ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस और तहसील प्रशासन को दी. मक्खनपुर थाना पुलिस के साथ-साथ शिकोहाबाद के उप जिलाधिकारी विवेक मिश्रा भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने घटना के संबंध में जानकारी ली और पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद का भरोसा भी दिया. इस संबंध में एसडीएम विवेक मिश्रा का कहना है कि यह बेहद दुखद घटना है. हादसे में पिता-पुत्र दोनों की मौत हुई है. इस मामले में पीड़ित परिवार को आश्वस्त किया गया है कि शासन और जिला प्रशासन के स्तर से हरसंभव मदद दी जाएगी.

यह भी पढ़े-उन्नाव में दिल दहलाने वाली घटना : पंखे में उतरे करंट से चार बच्चों की मौत, सभी सगे भाई-बहन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.