MBBS छात्र आत्महत्या मामला पहुंचा मुख्यमंत्री दरबार, प्रिंसिपल लंबी छुट्टी पर

author img

By

Published : Dec 29, 2022, 8:25 PM IST

मेडिकल कालेज
मेडिकल कालेज ()

फिरोजाबाद में एमबीबीएस छात्र की आत्महत्या मामले में परिजनों ने पर्यटन मंत्री भाजपा पदाधिकारियों के साथ सीएम से शिकायत की है. इसके बाद कॉलेज की प्रिंसिपल लंबी छुट्टी पर चली गई हैं.

फिरोजाबादः जनपद के मेडिकल कॉलेज में हुई एमबीबीएस छात्र (Firozabad MBBS student suicide) की खुदकुशी का मामला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक पहुंच गया है. वहीं परिजनों के धरना प्रदर्शन के बाद कॉलेज की प्रिंसिपल लंबी छुट्टी पर चली गई हैं. शासन ने आगरा मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष डॉक्टर बलवीर सिंह (Dr Balveer Singh) को अगले आदेश तक कार्यवाहक प्रधानाचार्य नियुक्त किया है.

बता दें कि 3 दिसंबर को फिरोजाबाद के स्वशासी मेडिकल कॉलेज (Firozabad Autonomous Medical College) में एमबीबीएस के स्टूडेंट शैलेन्द्र कुमार (MBBS student Shailendra Kumar) ने हॉस्टल में खुदकुशी कर ली थी. इस घटना को लेकर मृतक के साथियों ने जमकर हंगामा करते हुए रोड पर जाम भी लगाया था. इस मामले में एक नया मोड़ आ गया. मृतक के पिता उदय सिंह शंखवार की तहरीर पर मेडिकल कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. संगीता अनेजा समेत 5 कर्मचारियों और अधिकारियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने और दलित उत्पीड़न का केस दर्ज हुआ है. इस मामले में शासन ने भी उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिये हैं.

मृतक के पिता का आरोप है कि आरोपियों को अब तक नहीं हटाया गया है, जिससे छात्र कुछ भी बताने को तैयार नहीं है. मेडिकल कॉलेज के छात्र दबाव में है. उन्होंने आरोप लगाया कि कॉलेज में छात्रों का उत्पीड़न किया जाता है. शैलेन्द्र ने भी उत्पीड़न से परेशान होकर खुदकुशी है. कार्रवाई न होने पर परिजनों ने 2 दिन पूर्व भी धरना दिया था. परिजनों ने ऐलान किया है, कि जब तक दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो जाती है, तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा.

मृतक छात्र के परिजनों ने बताया कि इस मामले में पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह (Tourism Minister Jaiveer Singh), विधायक मनीष असीजा (MLA Manish Asija), बीजेपी के जिला संयोजक वृन्दावन लाल गुप्ता, महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार समेत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (C M Yogi Adityanath) से मिले चुके हैं. सीएम को इस पूरे प्रकरण से अवगत भी कराया गया है. लेकिन जब यह मामला मुख्यमंत्री तक पहुंचा तो कॉलेज की प्रिंसिपल संगीता अनेजा लंबी छुट्टी पर चली गई हैं. वहीं, बुधवार को शासन ने आगरा मेडिकल कॉलेज के विभागाध्यक्ष डॉ बलबीर सिंह को अगले आदेश तक कार्यवाहक प्रिंसिपल नियुक्ति किया है. शासन ने मामले की जांच के लिए एसआईटी भी गठित की है. जो जांच के लिए फिरोजाबाद आयी है. लेकिन परिजन दोषियों के खिलाफ की लगातार कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- UP पुलिस के दारोगा ने कवियित्री से चाय में नशीला पदार्थ पिलाकर किया रेप, प्रेग्नेंट होने पर कराया गर्भपात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.