ETV Bharat / state

केस की पैरवी के लिए नहीं थे रुपये तो बेरोजगारों को बनाने लगा शिकार, सीएम का ओएसडी बनकर ठगे लाखों

author img

By

Published : Jul 9, 2023, 6:59 PM IST

यूपी के फिरोजाबाद जिले में पुलिस ने एक शातिर ठग को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किया गया ठग मुख्यमंत्री का ओएसडी बनकर बेरोजगारों से नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करता था.

शिकोहाबाद थाना पुलिस
शिकोहाबाद थाना पुलिस

फिरोजाबादः जिले में शिकोहाबाद थाना पुलिस ने रविवार को एक जालसाज को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया शख्स मुख्यमंत्री का ओएसडी बनकर भोले-भाले लोगों से नौकरी लगवाने के नाम पर या फिर सरकारी कर्मचारियों के तबादले के नाम पर उनसे लाखों रुपये की ठगी करता था. पुलिस इस शातिर की काफी समय से तलाश कर रही थी. आरोपी को लखनऊ से गिरफ्तार किया गया है, जो लखनऊ का ही रहने वाला है.

शिकोहाबाद इंस्पेक्टर हरवेंद्र मिश्रा ने बताया कि 18 मार्च 2023 को शिकोहाबाद कोतवाली क्षेत्र में एक एफआईआर दर्ज की गयी थी, जो लखनऊ के साउथ सिटी रत्नाकर खंड थाना पीजीआई निवासी दीपक कुमार पांडेय पुत्र स्वर्गीय सुदामा पांडेय के खिलाफ थी. उन्होंने बताया कि शिकोहाबाद के ही रहने वाले सूर्यभान यादव ने शिकोहाबाद कोतवाली और बृजेश मिश्रा ने मैनपुरी जनपद में दीपक के खिलाफ नौकरी दिलाने के नाम पर 50-60 रुपये ठग लेने का केस दर्ज कराया था. उन्होंने बताया कि इसी मुकदमे के सिलसिले में आरोपी दीपक को साउथ सिटी लखनऊ से गिरफ्तार किया गया है.

पूछताछ के दौरान दीपक ने बताया कि साल 2017 में उसका कुछ लोगों से झगड़ा हुआ था और केस की पैरवी के लिए पैसा नहीं था, इसलिए उसने खुद को मुख्यमंत्री का ओएसडी बताकर लोगों से नौकरी लगवाने और ट्रांसफर के नाम पर पैसा ले लिया था. थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी दीपक के खिलाफ मैनपुरी जनपद, कुशीनगर, बाराबंकी, लखनऊ, में लगभग दर्जनभर केस दर्ज है. आरोपी को सुसंगत धाराओं में गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया है.

पढ़ेंः जेल में बंद कैदियों के परिजनों से ठगी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, ऐसे देते थे घटना को अंजाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.