फिरोजाबाद: जनपद में एक महिला ने चार लोगों के खिलाफ गैंगरेप का केस दर्ज कराया है. जो आरोपी हैं उनमें एक मुख्य आरोपी की पीड़िता रिश्ते में मौसी लगती है. आरोप है कि मुख्य आरोपी ने पीड़िता का अश्लील वीडियो भी बनाया और उसे वायरल करने की धमकी देकर उससे पैसे की वसूली भी की गई. जिन चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है, उनमें एक मुख्य आरोपी की पत्नी भी है. जो वसूली के लिए आरोपी को उकसाती थी. पुलिस ने केस दर्ज होने के बाद मामले की छानबीन शुरू कर दी है. मामला सिरसागंज इलाके का है.
महिला द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर के मुताबिक, मैनपुरी के घिरोर थाना क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला युवक जो उसकी बहन के जेठ का लड़का है. लगभग दो साल पहले रात में उसके घर आया और उसने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. पीड़िता के पति रात में ड्यूटी करते हैं. बच्चों के जागने पर आरोपी भाग गया. लेकिन, किसी तरह आरोपी ने अश्लील फोटो और वीडियो भी बना लिए. जिनके आधार पर उसने ब्लैकमेल कर कई बार दुष्कर्म किया. यही नहीं आरोपी और उसकी पत्नी ने वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर उससे पैसों की डिमांड की. कई बार पैसे लिए. साथ ही शिकायत करने पर उसके पति और बच्चों को जान से मारने की धमकी भी दी.
पीड़िता की शिकायत के मुताबिक, इस पूरे घटनाक्रम की जब शिकायत करने वह 24 जुलाई 2023 को सिरसागंज थाने आ रही थी, तभी मुख्य आरोपी के साथ-साथ दो और आरोपी संदीप निवासी जसबंतपुरा थाना दन्नाहार मैनपुरी, पिंकू निवासी नगला खुशहाली थाना घिरोर मैनपुरी पीड़िता को फोर व्हीलर में सुनसान इलाके में ले गए. वहां भी सभी ने उसके साथ दुष्कर्म किया. इस संबंध में थाना प्रभारी सिरसागंज उदयवीर सिंह मलिक का कहना है कि पीड़िता की शिकायत पर मुख्य आरोपी, उसकी पत्नी, पिंकू और संदीप के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है. मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है.
यह भी पढ़ें: उर्दू पढ़ने आई 9 साल की बच्ची से मौलवी ने किया था रेप, कोर्ट ने सुनाई 20 साल की सजा