ETV Bharat / state

ड्रोन के जरिये रखी जाएगी काउंटिंग सेंटरों पर नजर, जाने क्या है फिरोजाबाद प्रशासन का प्लान

author img

By

Published : May 10, 2023, 10:42 PM IST

फिरोजाबाद में 5 मतगणना केंद्र पर सुरक्षा के फुल प्रूफ इंतजाम किए गए हैं. इसके लिए मतगणना केंद्र की निगरानी ड्रोन से भी की जायेगी.इस बार मतगणना केंद्रों की सुरक्षा में चार हजार पुलिसकर्मियों को लगाया गया है.

ड्रोन के जरिये रखी जायेगी काउंटिंग सेंटरों पर नजर
ड्रोन के जरिये रखी जायेगी काउंटिंग सेंटरों पर नजर

फिरोजाबाद: नगर निगम और नगर पालिकाओं, नगर पंचायतों में अध्यक्ष पद के लिए हुई वोटिंग की मतगणना 13 मई को होगी. इसके लिए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के फूल प्रूफ इंतजाम किए है. किसी की जीत या फिर हार के बाद कोई विषम परिस्थिति पैदा न हो, इसके मद्देनजर भी इंतजाम किये गए है. वहीं, मतगणना केंद्र की निगरानी ड्रोन से भी की जायेगी.

ड्रोन के जरिये रखी जायेगी काउंटिंग सेंटरों पर नजर

फिरोजाबाद जनपद में कुल आठ नगरीय निकाय है. जिनमें फिरोजाबाद शहर नगर निगम है, शिकोहाबाद, टूण्डला, सिरसागंज नगर पालिकाएं है. जबकि फरिहा, एका, जसराना और मक्खनपुर नगर पंचायतें है. इन सभी में चार मई को मतदान हुआ था और अब मतगणना की बारी है.जनपद में कुल पांच काउंटिंग सेंटर बनाए गए है. फिरोजाबाद नगर निगम की मतगणना मंडी समिति में होगी. इसी प्रकार शिकोहाबाद, मक्खनपुर की मतगणना शिकोहाबाद में, फरिहा, जसराना, एका नगर पंचायत की मतगणना जसराना में, सिरसागंज की सिरसागंज और टूण्डला की मतगणना टूण्डला में सम्पन्न होगी.

13 मई को होनी वाली मतगणना के संबंध में बुधवार को डीएम रवि रंजन और एसएसपी ने आशीष तिवारी ने राजनीति दलों के प्रतिनिधियों, प्रत्याशियों के साथ बैठक की और उनसे सुझाव मांगे. साथ ही आयोग के दिशा निर्देश से भी प्रत्याशियों को अवगत कराया गया. अधिकारियों ने बताया कि इस बार मतगणना केंद्रों की सुरक्षा में चार हजार पुलिसकर्मियों को लगाया गया है.

मतगणना केंद्र के पांच किलोमीटर के दायरे में कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति प्रवेश नहीं कर सकेगा. इस बार ड्रोन के जरिये भी मतगणना की निगरानी होगी. हर हाल में निष्पक्ष और शांति से मतगणना का कार्य सम्पन्न होगी. धारा 144 लगी होने के कारण कहीं पर भी पांच या पांच से अधिक लोग इकट्ठा नहीं हो सकेंगे और विजय जुलूस नहीं निकलेगा. विजयी प्रत्याशियों को प्रशासन खुद अपनी सुरक्षा में उनके घर तक पहुंचाएगा.


यह भी पढ़ें: यूपी में निकाय चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग कल, सुरक्षा में तैनात रहेंगे इतने जवान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.