ETV Bharat / state

दारोगा व सिपाही पर बीजेपी नेता को पीटने का आरोप

author img

By

Published : Feb 20, 2021, 10:36 PM IST

यूपी के फिरोजाबाद में दारोगा और कॉन्स्टेबल पर भाजपा नेता की पिटाई का आरोप लगा है. एसपी देहात ने मामले में दारोगा को लाइन हाजिर किया है.

दारोगा व सिपाही पर बीजेपी नेता को पीटने का आरोप
दारोगा व सिपाही पर बीजेपी नेता को पीटने का आरोप

फिरोजाबाद : जिले के जसराना थाने में तैनात दारोगा और कॉन्स्टेबल ने भाजपा नेता की जमकर पिटाई कर दी. आरोप है कि इन दोनों ने बीजेपी नेताओं को थाने में और थाने के बाहर जमकर पीटा. मामले में शिकायत मिलने के बाद उच्चाधिकारियों ने आरोपी दारोगा को लाइन हाजिर किया है.

बीजेपी नेता को आई गंभीर चोटें

मामला जसराना थाना क्षेत्र का है. बनवारा गांव निवासी राधा कृष्ण यादव भारतीय जनता युवा मोर्चा में जिला मंत्री के पद पर तैनात हैं. शनिवार शाम दारोगा साबिर अली सिपाही उमाशंकर के साथ जसराना थाना गए थे. राधा कृष्ण यादव ने गांव में बघेल समाज के एक व्यक्ति पर दर्ज हुए मुकदमे के बारे में जब उनसे जानकारी ली तो दारोगा आग बबूला हो गया. दारोगा और सिपाही न केवल राधा किशन को अपने साथ ले गए, बल्कि उनकी जमकर पिटाई भी की. राधा किशन ने बताया कि उन्हें लात-घूंसों से मारा गया है. उनके कान में गंभीर चोट आई है और उन्हें सुनाई तक नहीं दे रहा.

दारोगा हुए लाइन हाजिर

घटना की जानकारी मिलते ही बीजेपी नेता आक्रोशित हो गए. उन्होंने पुलिस कप्तान से मांग किया कि दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो. उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज हो. साथ ही तत्काल प्रभाव से उसे बर्खास्त भी किया जाए. शनिवार रात पीड़ित का जिला अस्पताल में डॉक्टरी परीक्षण कराया गया है. इस संबंध में एसपी देहात राजेश कुमार ने बताया कि दारोगा पर दुर्व्यवहार का आरोप लगा है. इस आरोप में उसे लाइन हाजिर कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.