ETV Bharat / state

कार्यक्रम में चीफ गेस्ट बना ऑटो चालक, किया यातायात माह का शुभारंभ

author img

By

Published : Nov 2, 2021, 8:49 AM IST

ऑटो चालक ने किया यातायात माह का शुभारंभ.
ऑटो चालक ने किया यातायात माह का शुभारंभ.

फिरोजाबाद में यातायात माह का शुभारंभ एक ऑटो चालक ने किया. ऑटो चालक को मुख्य अतिथि बनाया गया. वहीं, एसएसपी ने कहा कि हम चाहते हैं कि यह यातायात माह धरातल पर उतरे, इसलिए ऑटो चालक हरीश से इसका उद्घाटन कराया गया है.

फिरोजाबाद: जब भी कोई कार्यक्रम होता है तो उसके उद्घाटन के लिए किसी बड़े नेता या फिर अफसर या अन्य सेलिब्रटी को बुलाया जाता है, लेकिन फिरोजाबाद में पुलिस विभाग से जुड़े एक कार्यक्रम का उद्घाटन एक ऑटो चालक ने किया. यही ऑटो चालक चीफ गेस्ट भी बना. उसे बाकायदा एसएसपी के बगल में मंच पर जगह मिली. सोमवार को यातायात माह का शुभारंभ किया गया था. इस दौरान यह अद्भुत नजारा देखने को मिला

आम आदमी को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए हर साल नबम्बर माह को यातायात माह के रूप में मनाया जाता है. इस माह के तहत तमाम तरीके से लोगों को जागरूक किया जाता है. ट्रैफिक रूल तोड़ने वालों को गांधीगिरी के जरिए शर्मसार किया जाता है. उनका चालान भी किया जाता है. जो लोग हेलमेट लागकर नहीं चलते हैं, उन्हें दंडित किया जाता है. साथ ही उन्हें हेलमेट वितरण भी किया जाता है.

ऑटो चालक ने किया यातायात माह का शुभारंभ.

स्कूल कॉलेजों में भी पम्पलेट वितरित कर स्टूडेंट्स को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जाता है. सोमवार को सुभाष तिराहे पर एक समारोह में इस यातायात माह का शुभारंभ भी किया गया. कहने को तो एसएसपी अशोक कुमार शुक्ला सहित कई अफसर और अन्य सामाजिक कार्यकर्ता, नेतागण मौजूद रहे, लेकिन कार्यक्रम का उद्धघाटन एक ऑटो चालक हरीश से करवाया गया.

यह भी पढ़ें: अयोध्या में दीपोत्सव का आगाज, रंगबिरंगी लेजर लाइटों से जगमगाई राम की पैड़ी

एसएसपी ने बताया कि वह चाहते हैं कि यह यातायात माह धरातल पर उतरे, इसलिए ऑटो चालक हरीश से इसका उद्घाटन कराया गया है. इधर मुख्य अतिथि ऑटो चालक हरीश का कहना है कि वह अपने साथियों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.