ETV Bharat / state

फिरोजाबाद में असामाजिक तत्वों ने खंडित की देव प्रतिमा, भक्तों में आक्रोश

author img

By

Published : May 26, 2023, 12:31 PM IST

फिरोजाबाद में असामाजिक तत्वों ने देव प्रतिमा खंडित कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को जैसे-तैसे शांत कराया.

Etv bharat
Etv bharat

फिरोजाबादः यूपी के फिरोजाबाद जनपद में गुरुवार की रात में किसी असामाजिक तत्व ने एक मंदिर में देव प्रतिमा खंडित कर दी. शुक्रवार की सुबह जब लोगों को जानकारी मिली तो वह काफी आक्रोशित देखे गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों को भरोसा दिया कि जो प्रतिमा खण्डित की गयी है, उसके स्थान पर नई प्रतिमा स्थापित करायी जाएगी. साथ ही जिस व्यक्ति ने देव प्रतिमा को खंडित किया है उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

जानकारी के मुताबिक, यह मामला दक्षिण थाना क्षेत्र हुमायूंपुर पुलिया इलाके का है. इस इलाके में एक मंदिर है. शुक्रवार को लोग जब इस मंदिर में पूजा अर्चना के लिए आये तो देव प्रतिमा खंडित देखकर आक्रोशित हो गए. काफी तादाद में लोग इकट्ठे हो गए. घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी.

जानकारी मिलने पर दक्षिण थाना पुलिस और क्षेत्राधिकारी नगर कमलेश कुमार मौके पर पहुंचे.पुलिस ने लोगों से मामले की जानकारी ली. स्थानीय लोगों ने पुलिस से कहा कि किसी असामाजिक तत्व ने जानबूझकर मूर्ति खंडित कर लोगों की भावनाओं को आहत करने की कोशिश की है. ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. साथ ही जिन मूर्तियों को खंडित किया गया है उन्हें तत्काल बदलवाकर नई मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा कराई जाए.

पुलिस ने लोगों को कार्रवाई का भरोसा देते हुए नई मूर्तियां लगवाने का भी भरोसा दिया.सीओ कमलेश कुमार का कहना है जिन लोगों ने घटना को अंजाम दिया है उनका पता लगाया जा रहा है.आसपास लगे सीसीटीवी की रिकार्डिंग को देखा जा रहा है. दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. क्षतिग्रस्त प्रतिमा के स्थान पर नई प्रतिमा की स्थापना कराई जाएगी.उन्होंने बताया कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि कोई इसकी पुनरावृत्ति न कर सके. घटना के दोषियों के खिलाफ भी ऐसी ही कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली से पटना जा रहे विमान को वाराणसी किया गया डायवर्ट, फ्लाइट में यात्रियों का हो हल्ला, Video Viral

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.