ETV Bharat / state

अमिताभ ठाकुर बोले, पुलिस कस्टडी में पूर्व सांसद व पूर्व विधायक की हत्या जंगलराज का उदाहरण

author img

By

Published : Apr 30, 2023, 8:35 PM IST

पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने कहा है कि पुलिस कस्टडी में पूर्व सांसद व पूर्व विधायक की हत्या जंगलराज का उदाहरण है.

Etv bharat
Etv bharat

फिरोजाबाद: सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी और अधिकार सेना के संयोजक अमिताभ ठाकुर ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गई है. चाहे भारतीय जनता पार्टी कितने भी बड़े-बड़े दावे करे कि यूपी में जंगलराज खत्म हो गया है. उन्होंने कहा कि पुलिस हिरासत में पूर्व विधायक और पूर्व सांसद की हत्या होना जंगलराज का सबसे बड़ा उदाहरण है. उन्होंने कहा है कि सत्ता पोषित माफिया आर्थिक अपराध को बढ़ावा दे रहे हैं. सरकार उन पर लगाम नहीं लगा पा रही है.

यह बोले अमिताभ ठाकुर.

सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर रविवार को फिरोजाबाद में थे. यहां उन्होंने पार्टी कार्यालय पर मीडिया को संबोधित किया. उन्होंने यूपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सरकार यह दावा करती है कि उत्तर प्रदेश में जंगलराज खत्म हो गया है लेकिन हकीकत इसके ठीक विपरीत है.

जिस तरह से प्रयागराज में पूर्व सांसद अतीक अहमद और पूर्व विधायक अशरफ की पुलिस अभिरक्षा में गोली मारकर हत्या कर दी गई इससे बड़ा जंगलराज का और क्या उदाहरण हो सकता है. वह भी तब जब दोनों चीख-चीख कर कह रहे थे कि उनकी हत्या हो सकती है और सरकार ने उन्हें भरोसा दिलाया था की उनकी सुरक्षा की जाएगी. इसके बावजूद भी इनके साथ इतनी बड़ी घटना सरकार ने करवा दी. यह खुला जंगलराज है.

उन्होंने यह भी कहा की सरकार में सत्ता पोषित माफिया भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं. उन पर कोई अंकुश नहीं लग पा रहा है. उन्होंने सांसद बृजभूषण का भी उदाहरण दिया. उन्होंने कहा कि उन पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगे हैं और जिन महिलाओं ने आरोप लगाए हैं उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रहीं हैं. जब महिलाओं ने दिल्ली में प्रदर्शन किया तब जाकर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई. उन्होंने कहा कि झांसी में असद का जो एनकाउंटर हुआ है वह भी संदिग्ध क्योंकि मैं खुद वहां पर गया था. उन्होंने कहा कि यह सरकार पूरी तरह से फेल है.

ये भी पढ़ेंः बृजभूषण शरण सिंह ने प्रियंका गांधी को दी खुली चुनौती, बोले- यूपी में मेरे अपोजिट लड़ें चुनाव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.