ETV Bharat / state

सोशल मीडिया पर हिंदू धर्म पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Dec 10, 2022, 6:26 PM IST

फिरोजाबाद में सोशल मीडिया पर हिंदू धर्म पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

Etv bharat
हिन्दू धर्म के खिलाफ फेसबुक पर अमर्यादित टिप्पणी करने वाले सख्श को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानिए क्या है पूरा मामला

फिरोजाबादः जिले में सोशल मीडिया पर हिंदू धर्म पर आपत्तिजनक टिप्पणी (objectionable remarks on Hinduism in social media) करने का आरोपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी का मोबाइल भी बरामद कर लिया है.

एसपी देहात कुंवर रणविजय सिंह ने बताया कि जिस अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है उसका नाम शाकिर खान है. वह मूल रुप से मक्खनपुर थाना क्षेत्र के गांव अंगदपुर का रहने वाला है. फिलहाल वह रसूलपुर थाना क्षेत्र के आसफाबाद भारत टाकीज के पास रहता है. शाकिर खान ने अपनी फेसबुक आईडी पर गोमाता, हिंदू देवता और कुछ नेताओं पर अमर्यादित टिप्पणी की थी.

एसपी देहात ने बताया कि शाकिर की इस टिप्पणी के खिलाफ लोगों में गुस्सा था. पुलिस ने वायरल फोटोज का संज्ञान लेते लेते हुए उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और शनिवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मोबाइल जब्त कर लिया गया.

ये भी पढ़ेंः नवनिर्वाचित विधायक मदन भैया को जिला प्रशासन ने खतौली जाने से रोका, दिया धारा 144 का हवाला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.