ETV Bharat / state

फिरोजाबाद: चुनाव की तैयारी में जुटा प्रशासन, 17,40,563 मतदाता तय करेंगे माननीयों का भविष्य

author img

By

Published : Mar 15, 2019, 10:24 AM IST

फिरोजाबाद लोकसभा क्षेत्र में इस बार 17,40,563 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे, जिसमें करीब 25 हजार मतदाता 18 से 19 वर्ष के बीच के हैं, जो पहली बार अपने मत का प्रयोग करेंगे. 2014 की अपेक्षा इस बार एक लाख नए मतदाता बढ़े हैं. 2014 में 16,33,827 मतदाता थे.

मतदान के लिए लाई गईं EVM व VVPAT मिशीन.

फिरोजबाद: 2019 लोकसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. प्रशासन चुनावी तैयारियों को लेकर युद्ध स्तर पर जुटा हुआ है. जिलाधिकारी से लेकर नीचे के सभी अधिकारी चुनाव से संबंधित काम में जुटे हुए हैं. इस बार जिले में 17,40,563 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. 2014 की अपेक्षा इस बार करीब एक लाख मतदाता बढ़े हैं, जिसमें करीब 25,000 मतदाता 18 से 19 वर्ष की उम्र के हैं, जो पहली बार अपने मत का प्रयोग करेंगे.

दरअसल फिरोजाबाद जिले में तीसरे चरण में लोकसभा का चुनाव होना है. चुनाव की घोषणा के बाद से ही प्रशासन युद्ध स्तर पर तैयारियों में लग गया है. जिला प्रशासन चुनाव के दौरान आचार सहिंता उल्लंघन को लेकर लोगों को जागरुक भी कर रहा है. फिरोजाबाद लोकसभा क्षेत्र में पांच विधानसभा क्षेत्र हैं, जिसमें टूंडला, जसराना, फिरोजाबाद, शिकोहाबाद और सिरसागंज हैं.

अपर जिलाधिकारी व सहायक निर्वाचनअधिकारी छोटे लाल मिश्रा ने बताया कि पूरे लोकसभा क्षेत्र में 17,40,563 मतदाता हैं, जो तीसरे चरण में 23 अप्रैल को चुनाव में अपने मत का प्रयोग करेंगे. सहायक निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 2014 लोकसभा चुनाव में 16,33,827 मतदाता थे, लेकिन इस बार करीब एक लाख से ज्यादा मतदाता बढ़ाए गए हैं, जिसमें करीब 25 हजार मतदाता 18 से 19 वर्ष के बीच के हैं, जो पहली बार अपने मत का प्रयोग करेंगे. इसमें करीब 14 हजार युवक और 11 हजार युवती हैं.

जानकारी देते सहायक निर्वाचन अधिकारी छोटेलाल मिश्रा.

सहायक निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पूरे लोकसभा क्षेत्र में सभी BLO अपने-अपने क्षेत्रों में जिन लोगों की मृत्यु हो चुकी है, उनके नाम वोटर लिस्ट से हटाने का काम कर रहे हैं. वहीं जिन लोगों के वोटर कार्ड नहीं बने हैं, उनको बनाने का काम किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए कार्यक्रम किए जा रहे हैं. वोटर लिस्ट में जो कमियां हैं, उनको सही करने का काम किया जा रहा है, जिससे चुनाव के समय किसी तरह की कोई परेशानी का सामना न करना पड़े और प्रत्येक व्यक्ति अपने बूथ पर जाकर आसानी से अपने मत का प्रयोग कर सके.

सहायक निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि लोकसभा क्षेत्र को 16 जोन में बांटा गया है, जिसमें 16 जोनल मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं. इसके अलावा 186 सेक्टर बनाए गए हैं. इसमें सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है, जिससे चुनाव के समय किसी भी तरह की कोई परेशानी किसी भी मतदाता को न हो और वह भयभीत होकर अपने मत का प्रयोग कर सकें.



Intro:एंकर- देश में होने वाले 2019 के लोकसभा चुनाव को लेकर जनपद फिरोजाबाद के जिला प्रशासन ने अपनी कमर कस ली है। और चुनाव की तैयारी में युद्ध स्तर पर जिला प्रशासन जुटा हुआ है। जिससे चुनाव से पहले सभी तैयारी कर ली जाएं । वही आचार संहिता लगते ही चुनाव की तैयारी में और तेजी आ गई है इसमें जिलाधिकारी से लेकर नीचे के सभी अधिकारी चुनाव से संबंधित काम में जुट गए ।फिरोजाबाद लोकसभा क्षेत्र में इस बार 17, 40,563 मतदाता अपना मत का प्रयोग कर पाएंगे।लोकसभा चुनाव 2014 की अपेक्षा इस बार करीब एक लाख मतदाता फिरोजाबाद लोकसभा क्षेत्र में बढ़ाए गए जिसमें करीब 25000 मतदाता 18 से 19 वर्ष की उम्र के है। जो अपने मत का प्रयोग पहली बार करेंगे।


Body:वीओ- जनपद फिरोजाबाद में लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर जिला प्रशासन तैयारी में युद्ध स्तर पर जुड़ा हुआ है क्योंकि जनपद फिरोजाबाद में तीसरे चरण में चुनाव होना है इसको लेकर जिला प्रशासन चुनाव के कार्यों में जुटा हुआ है। लोक सभा फिरोजाबाद में 5 विधानसभा है जिसमें 95 -टूंडला , 96 -जसराना , 97 -फिरोजाबाद , 98- शिकोहाबाद , 99 -सिरसागंज है। सहायक चुनाव अधिकारी के अनुसार पूरे लोकसभा क्षेत्र में 1740563 मतदाता है जो तीसरे चरण में 23 अप्रेल को होने वाले लोकसभा चुनाव में अपने मत का प्रयोग कर सकेगे। वही 2014 लोकसभा चुनाव की अपेक्षा इस बार करीब एक लाख से जयसद मतदाता बढ़ाये गए है। जिसमे करीब 25 हजार मतदाता 18 से 19 बर्ष के बीच के है। जिसमे करीब 14 हजार युवक मतदाता है और करीब 11 हजार युवती मतदाता है। उन्होंने बताया अभी भी पूरी लोकसभा क्षेत्र में सभी बीएलओ अपने अपने क्षेत्रों में जिन लोगों की मृत्यु हो चुकी है उनके वोट काटने का काम कर रहे हैं वहीं जिन लोगों की बोट अभी तक नहीं बड़े हैं उनके वोट बढ़ाने का काम किया जा रहा है।उन्होने बताया की पूरी लोकसभा क्षेत्र में लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक करने के लिए कार्यक्रम किए जा रहे हैं । उन्हें जागरूक किया जा रहा है। वहीं वोटर लिस्ट में जो कमियां हैं उनको सही करने का भी काम किया जा रहा है जिससे चुनाव के समय किसी तरह की कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े और प्रत्येक व्यक्ति अपने बूथ पर जाकर आसानी से अपने मत का प्रयोग कर सके।


Conclusion:वीओ- सहायक निर्वाचन अधिकारी ने बताया 2014 लोकसभा चुनाव में फिरोजाबाद लोकसभा क्षेत्र में कुल 1633827 मतदाता थे जो अब 1740563 हो गए है। वहीं उन्होंने बताया कि फिरोजाबाद लोकसभा क्षेत्र को 16 जोन में बांटा गया है जहां 16 जोनल मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं वहीं 186 सेक्टर बनाए गए हैं जिसमें सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। जिससे चुनाव के समय किसी भी तरह की कोई परेशानी किसी भी मतदाता को ना हो और वह निडर होकर अपना मत का प्रयोग कर सकें।

बाइट-छोटे लाल मिश्रा , अपर जिलाधिकारी / सहायक निर्वाचन अधिकारी, फिरोजाबाद।


रिपोर्ट-अजेन्द्र शर्मा
मो0-9027525850
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.