ETV Bharat / state

साध्वी निरंजन ज्योति का सपा मुखिया पर निशाना, बोलीं- कारसेवकों पर गोलियां चलवाने वालों को क्यों मिले निमंत्रण

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 2, 2023, 10:11 PM IST

Updated : Dec 3, 2023, 6:25 AM IST

फतेहपुर में केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति (Union Minister Sadhvi Niranjan Jyoti) ने कहा कि इंडिया गठबंधन के लोग राम के अस्तित्व को ही नकारते रहे. कार सेवकों पर गोलियां चलावईं तो इन्हें अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में क्यों निमंत्रण मिले.

Etv Bharat
Etv Bharat

फतेहपुर में केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति.

फतेहपुर : केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में निमंत्रण न दिए जाने पर कहा है कि जिन लोगों ने कार सेवकों पर गोलियां चलवाईं, उनको निमंत्रण क्यों दिया जाए.

फतेहपुर में एक दिवसीय दौरे पर आईं जिले की सांसद और केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि इंडिया गठबंधन वाले राम को नहीं मानते. राम के अस्तित्व पर ही सवाल खड़े करते रहे तो अब अखिलेश किस हैसियत से कह रहे हैं कि उनको निमंत्रण दिया जाए. उनको बोलने से पहले ये सब सोचना चाहिए. हाल ही में कई राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने वादा किया था कि सरकार आने पर गैस सिलेंडर साढ़े चार सौ रुपये में दिया जाएगा. इस पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को अभी भी पांच सौ रुपये में गैस सिलेंडर दिया जा रहा है. कांग्रेस की सरकार में गैस सिलेंडर नौ सौ रुपये में मिलता था और एक साल में नौ गैस सिलेंडर ही ले सकते हैं, यह कहा गया था. हमारी सरकार में जितना चाहो, उतना गैस सिलेंडर ले सकते हो. विपक्षी दल क्या कहते हैं, कहने से पहले खुद अपना कार्यकाल देख लें.

केंद्रीय मंत्री ने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि राम के अस्तित्व को नकारते रहे. कार सेवकों पर गोलियां चलवाते रहे. राम के न होने की बात इंडिया गठबंधन वाले लोग कहते रहे और अब प्राण प्रतिष्ठा में निमंत्रण मिलने का इंतजार कर रहे हैं. कहा कि इन्हें निमंत्रण क्यों दिया जाना चाहिए.

यह भी पढ़ें : रामलला का प्राण प्रतिष्ठा समारोह: 4000 संतों को निमंत्रण भेज रहा ट्रस्ट; सलाह- छत्र, चंवर, ठाकुर जी को लेकर न आएं

यह भी पढ़ें : रामलला की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में अतिथियों को आमंत्रित करने के लिए पूरे देश में बांटा जाएगा अक्षत कलश

Last Updated : Dec 3, 2023, 6:25 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.