ETV Bharat / state

छेड़खानी का विरोध करने पर छात्रा के परिजनों को पीटा, लाठी-डंडे और धारदार हथियार से किया हमला

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 30, 2023, 10:59 PM IST

फतेहपुर में छेड़खानी का विरोध करने पर शोहदे के परिवार ने छात्रा के परिजनों पर हमला (fatehpur girl molestation attack)कर दिया. इसमें पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

fatehpur girl molestation attack
fatehpur girl molestation attack

फतेहपुर : छेड़खानी का विरोध करने पर छात्रा के परिजनों पर शोहदे ने परिवार ने लाठी-डंडे और धारदार हथियार से हमला कर दिया. मामले में 5 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

स्कूल जाते समय छेड़खानी कर रहा था युवक : थरियांव थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले व्यक्ति की नाबालिग बेटी को रोजाना स्कूल जाते समय गांव का युवक दोस्तों के साथ मिलकर छेड़खानी कर रहा था. वह अश्लील हरकतें भी किया करता था. युवक से परेशान छात्रा ने घर पर पूरी बात बताई. पिता ने युवक के परिजनों से शिकायत कर दी. शिकायत करने से नाराज युवक ने परिवार के लोगों के साथ मिलकर छात्रा के पिता और परिवार के अन्य लोगों को रास्ते में रोककर हमला कर दिया.

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा : पीड़ित छात्रा ने आरोप लगाया कि जब हम बहन के साथ स्कूल से निकलकर घर के पास पहुंचे तो मनोज ने रास्ते में रोक लिया. इसके बाद उसके परिवार के लोग भी पहुंच गए. सभी ने मिलकर उनके परिवार को बुरी तरह पीट दिया. थरियांव थाना प्रभारी ने बताया कि छेड़खानी को लेकर दो पक्ष में मारपीट हुई है. एक पक्ष से 5 लोग घायल हुए हैं. पीड़ित के पिता ने तहरीर दी है. सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मुकदमा दर्ज कर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें : जेल से छूटते ही सिरफिरे आशिक ने छात्रा को दी धमकी, बोला- मुझसे निकाह कर लो नहीं तो डाल दूंगा तेजाब
छात्रा से छेड़खानी के आरोप में ड्राइवर की पिटाई, वीडियो वायरल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.