ETV Bharat / state

मर चुके शख्स के नाम पर प्रधानाध्यापिका से मांगी रंगदारी, कहा- जान प्यारी है तो पांच लाख रुपये दे दो

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 1, 2023, 7:57 PM IST

Extortion demanded headmistress
Extortion demanded headmistress

फतेहपुर में लिफाफे में जरिए पत्र भेजकर प्रधानाध्यापिका से पांच लाख रुपये की रंगदारी (Extortion demanded headmistress) मांगी गई. प्रधानाध्यापिका ने पुलिस से मामले की शिकायत की है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

फतेहपुर : स्कूल में लिफाफे के जरिए पत्र भेजकर प्रधानाध्यापिका से पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई. मामला हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सेनपुर प्राथमिक विद्यालय का है. रुपये न देने पर जान से मारने की धमकी दी गई. प्रधानाध्यापिका की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पत्र भेजने वालों में दो नामों का जिक्र है, इनमें से एक की मौत हो चुकी है, जबकि दूसरे नाम का भी कोई शख्स नहीं मिला. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

स्कूल की रसोई में पड़ा मिला लिफाफा : थाना हुसैनगंज प्रभारी राजेन्द्र सिंह ने बताया भिटौरा ब्लाक के गंगा कटरी में कम्पोजिट विद्यालय सेनपुर है. इसमें प्रधानाध्यापिका मधु दीक्षित तैनात हैं. वह अपने निजी वाहन से फतेहपुर शहर से स्कूल आती-जाती हैं. वह पिछले सात वर्षों से वहां तैनात हैं. इससे पहले वह बेरागड़ीवा में तैनात थी. शुक्रवार की सुबह विद्यालय के किचन का ताला खोला गया तो अन्दर एक सफेद रंग का बंद लिफाफा मिला. लिफाफे के ऊपर प्रधानाध्यापिका का नाम लिखा था. प्रधानाध्यापिका ने लिफाफा खोला तो अंदर एक पत्र मिला.

आपने एमडीएम का बहुत पैसा खाया... : प्रधानाध्यापिका के मुताबिक पत्र में लिखा था कि मैडम जी आपने बच्चों के एमडीएम का बहुत पैसा खाया है. आप हमारे आदमी को पांच लाख रुपये दे दो, नहीं तो तुम्हारी शिकायत बीएसए से कर देंगे. नौकरी चली जाएगी. पत्र में नीचे लिखा है कि अगर इसकी जानकारी पुलिस को दी तो चालक सहित एक हफ्ते के अन्दर जान से मरवा देंगे. काफी दिनों से हमारे आदमी रेकी कर रहे हैं. अगर जान प्यारी है तो पांच लाख रुपये दे दो. पत्र भेजने वालों के नाम के रूप में जमरावां गांव के दो लोगों के नाम रंजीत व मतउ लिखे थे.

पुलिस ने शुरू की जांच : थाना हुसैनगंज प्रभारी राजेन्द्र सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है. मौके पर जांच की गई तो प्राथमिक रूप में प्रधानी के चुनाव का विवाद सामने आया. धमकी वाले पत्र में दो लोगों के नाम लिखे हैं. इसमें से एक व्यक्ति रंजीत कोरी की दो साल पहले ही मृत्यु हो चुकी है, जबकि मतउ नाम का कोई व्यक्ति गांव में नहीं मिला. मामले में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. एबीएसए विनोद कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

प्राथमिक स्कूल में कॉन्वेंट की सुविधा देने वाली आसिया राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2023 के लिए चयनित

कार्यक्रम में बेहतर प्रस्तुति पर छात्राओं को मिला एक हजार का इनाम, प्रधानाध्यापिका ने दिए 30-30 रुपये

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.