ETV Bharat / state

बस-डंपर की टक्कर में 12 यात्री घायल, दो की हालत गम्भीर

author img

By

Published : Apr 12, 2021, 3:49 PM IST

बस और डंपर की टक्कर में 12 यात्री घायल
बस और डंपर की टक्कर में 12 यात्री घायल

फतेहपुर जिले में बस और डंपर की जबरदस्त टक्कर हो गई. हादसे में 12 लोग घायल हो गए हैं. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है.

फतेहपुर : जिले में आज एक सड़क हादसा हो गया. सवारियों से भरी प्राइवेट बस और डंपर में टक्कर हो गयी. हादसे में बस सवार 12 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए, घायलों में दो की हालत गम्भीर बताई जा रही है. हादसा जिले के औंग थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे पर हुआ. इस दुर्घटना में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बांदा से सवारी लेकर कानपुर जा रही थी बस

सड़क हादसे की शिकार हुई प्राइवेट बस बांदा से सवारी लेकर कानपुर जा रही थी. सवारियों से भरी बस जैसे ही औंग थाना क्षेत्र के छिवली गांव के पास पहुंची, तभी ओवर टेक करने के दौरान बस और डंपर की टक्कर हो गयी. बस और डंपर की टक्कर होते ही बस सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई. मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने बस के भीतर फंसे घायल यात्रियों को बाहरी निकलवाया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल यात्रियों को एम्बुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचवाया. इस सड़क हादसे के पीछे लापरवाही से गाड़ी चला रहे डंपर चालक को जिम्मेदार माना जा रहा है. हादसे के बाद डंपर चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया.

इसे भी पढ़ें- कोरोना अपडेट: 1820 नए मरीजों में हुई संक्रमण की पुष्टि, दो की मौत

डंपर चालक की लापरवाही से हुआ हादसा

इस मामले में औंग थाना प्रभारी अनूप सिंह ने बताया कि हादसे में घायल हुए लोगों को सूचना के बाद इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. उनका कहना था कि दो घायलों को छोड़कर सभी घायलों की हालत खतरे बाहर से हैं. फरार हुए डंपर चालक को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.