ETV Bharat / state

वाहन चेकिंग के दौरान दारोगा ने बीजेपी नेता को जड़ा तमाचा, दो एसआई निलंबित

author img

By

Published : May 19, 2022, 12:15 PM IST

फर्रुखाबाद के कमालगंज थाना क्षेत्र में दारोगा ने वाहन चेकिंग के दौरान एक भाजपा नेता को थप्पड़ जड़ दिया. दारोगा की इस हरकत से जमकर हंगामा हुआ. मामले में उच्चाधिकारियों ने ड्यूटी में तैनात दो दारोगाओं को निलंबित कर दिया है.

etv bharat
अभद्रता करने वाला आरोपी दारोगा

फर्रुखाबाद: कमालगंज थाना क्षेत्र में बुधवार की शाम दारोगा ने वाहन चेकिंग के दौरान एक भाजपा नेता को थप्पड़ जड़ दिया. दारोगा की इस हरकत से जमकर हंगामा हुआ. मामले में उच्चाधिकारियों ने ड्यूटी पर तैनात दो दारोगाओं को लाइन हाजिर करते हुए देर रात निलंबित कर दिया. इसके साथ ही मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक को सौंप दी गई है.

बीते बुधवार को दारोगा मिथिलेश कुमार और हेमंत कुमार कमालगंज कस्बे में वाहन चेकिंग कर रहे थे. इस दौरान दारोगाओं ने भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष और वर्तमान सांसद प्रतिनिधि शिव कुमार के बेटे विकास की बाइक का चालान कर दिया. चालान से तनातनी के बाद मामले की सूचना बेटे विकास ने पिता शिवकुमार को दी. आरोप है कि मौके पर पहुंचे बीजेपी नेता शिव कुमार ने जैसे ही दारोगा से चालान का कारण पूछा तो दारोगा ने बिना कुछ सोचे समझे उन्हें तमाचा जड़ दिया.

मामले की जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप

घटना के विरोध में कई भाजपा समर्थक मौके पर पहुंचकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे और धरने पर बैठ गए. इससे कानपुर-फर्रुखाबाद मार्ग पर जाम लग गया. इसी बीच वहां से निकल रहे दुग्ध विकास मंत्री मंत्री धर्मपाल का काफिला जाम में फंस गया. इस पर सांसद और विधायक मौके पर पहुंचे और कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खुलवाया.

यह भी पढ़ें- बीच सड़क पर पुलिसकर्मियों ने भाजपा नेता को पीटा, जमकर हुआ हंगामा

मामले में अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप ने बताया कि दोनों उपनिरीक्षकों मिथिलेश कुमार और हेमंत कुमार ने प्रोटोकॉल तोड़ा है. मामले का संज्ञान लेकर पुलिस अधीक्षक ने दोनों को निलंबित कर दिया है. दोनों दारोगाओं ने सासंद प्रतिनिधि के साथ अभद्रता किए जाने की बात स्वीकार की है, लेकिन उन्हें थप्पड़ किसने मारा है ? इसकी जानकारी अभी नहीं हो पाई है. इसकी जांच कराई जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.