ETV Bharat / state

पलायन के मामले में पीड़ितों से मिलने फर्रुखाबाद के विल्हा गांव पहुंचा एसपी प्रतिनिधि मंडल

author img

By

Published : Aug 30, 2021, 1:45 AM IST

पलायन के मामले में राजनीति गरमाई
पलायन के मामले में राजनीति गरमाई

फर्रुखाबाद के कंपिल के विल्हा गांव में बीजेपी नेता की दबंगई से हो रहे पलायन के मामले में राजनीति गरमाने लगी है. एसपी भी रविवार को इस मामले में कूद पड़ी.

फर्रुखाबादः जिले के विल्हा गांव में दबंगई की वजह से हो रहे पलायन के मामले में एसपी भी कूद गई है. प्रताड़ित परिवारों से रविवार को समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि मंडल मिलने पहुंचा. इस दौरान उन्होंने पीड़ितों से बातचीत कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.

आपको बता दें कि फर्रुखाबाद के थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कमलाईपुर के मजरा बिल्हा निवासी पूर्व प्रधान राजेंद्र सिंह चौहान और बीजेपी मंडल अध्यक्ष सत्यवर्धन सिंह के बीच बर्चस्व की जंग चली आ रही है. जिसके चलते पूर्व प्रधान राजेंद्र सिंह चौहान के समर्थकों का बीजेपी मंडल अध्यक्ष सत्यवर्धन द्वारा उत्पीड़न किये जाने का आरोप है. पीड़ित ग्रामीणों का कहना है कि पूर्व प्रधान राजेंद्र सिंह चौहान और बीजेपी मंडल अध्यक्ष सत्यवर्धन सिंह के बीच चुनावी रंजिश है. करीब एक साल पहले बीजेपी मंडल अध्यक्ष सत्यवर्धन सिंह ने सत्ता की हनक में राजेंद्र सिंह पक्ष के 4 लोगों पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कराया था.

विल्हा गांव पहुंचा एसपी प्रतिनिधि मंडल

एसपी जिलाध्यक्ष ने 5 सदस्यीय कमेटी का गठन कर थाना कम्पिल के विल्हा गांव जाकर पीड़ितों का हाल जानने के लिये दिशा निर्देश दिये थे. प्रतिनिधि मंडल में समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव डॉक्टर जितेंद्र यादव, पूर्व विधायक अजीत कठेरिया, महिला सभा कि जिलाध्यक्ष सुलक्षणा सिंह, जिला उपाध्यक्ष शिवप्रताप सिंह चीनू एडवोकेट, रामप्रकाश यादव, अकमल मंसूरी, अनिल गंगवार, आमोल यादव के साथ कई एसपी कार्यकर्ता गांव पहुंचे.

विल्हा गांव पहुंचा एसपी प्रतिनिधि मंडल
विल्हा गांव पहुंचा एसपी प्रतिनिधि मंडल
उन्होंने पीड़ितों से हालचाल लिया. इस दौरान पीड़ितों ने बताया कि भाजपा मंडल अध्यक्ष सत्यवर्धन सिंह बहन, बेटियों के घर से निकलने पर छींटाकशी, टीका-टिप्पणी करते हैं. आये दिन हम लोगों से गाली-गलौज कर मारपीट करते हैं. लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती है. सपा नेताओं ने पीड़ितों को हर संभव मदद का भरोसा और न्याय दिलाने कि बात कही. जिसके बाद प्रतिनिधि मंडल ने थाना कंपिल पहुंचकर अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप से पीड़ितों के सम्बन्ध में बातचीत कर मामले से अवगत कराया.

इसे भी पढ़ें- STF ने अंतरराज्यीय कबूतरबाजी गिरोह का किया पर्दाफाश, एक महिला सहित तीन गिरफ्तार

सपा नेताओं ने कहा कि भाजपा नेता के इशारे पर पुलिस अनावश्यक ग्रामीणों को परेशान न करे. सपा प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि पीड़ित पक्ष से बातचीत कर क्षेत्रीय प्रधान से मदद करने के लिए कहा गया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि गांव से किसी को पलायन नहीं करने दिया जायेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.