ETV Bharat / state

अखिलेश यादव बोले, 2024 के चुनाव के लिए कई मुख्यमंत्रियों के साथ तैयार कर रहे हैं तीसरा विकल्प

author img

By

Published : Dec 31, 2022, 11:49 AM IST

सपा मुखिया अखिलेश यादव (SP chief Akhilesh Yadav) एक दिवसीय दौरे पर फर्रुखाबाद पहुंचे. इस दौरान उन्होंने 2024 के चुनाव की तैयारी के बारे में बताया. साथ ही भारतीय जनता पार्टी पर जमकर जुबानी हमला किया.

etv bharat
सपा मुखिया अखिलेश यादव

सपा मुखिया अखिलेश यादव

फर्रुखाबादः सपा मुखिया अखिलेश यादव (SP chief Akhilesh Yadav) शुक्रवार को आवास विकास तिराहा पर स्थित प्रयाग नारायण हॉस्पिटल (Prayag Narayan Hospital) में पहुंचे. इस दौरान अखिलेश यादव ने 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर कहा कि कई मुख्यमंत्रियों के साथ मिलकर केंद्र में वर्तमान सरकार के खिलाफ मजबूत तीसरा मोर्चा विकल्प के तौर पर तैयार करने का प्रयास किया जा रहा है. इसमें पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर के साथ मिलकर तीसरा विकल्प तैयार किए जाने की बात कही है.

सपा मुखिया अखिलेश यादव (SP chief Akhilesh Yadav) ने कहा कि वर्तमान केंद्र सरकार के विकल्प के रूप में तीसरा मोर्चा जिसे आप एलाइन्स या गठबंधन कह सकते हैं को तैयार करने का प्रयास किया जा रहा है. जनता भारतीय जनता पार्टी की सरकार से परेशान है और 2024 में देश की जनता को मजबूत विकल्प चाहिए. उसी के लिए सभी प्रयासरत हैं. गड्डा मुक्त सड़कों के सवाल पर अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जैसे फर्रुखाबाद जनपद उत्तर प्रदेश के नक्से में है ही नहीं, क्योंकि फर्रुखाबाद जनपद में सड़कों पर गड्ढों की भरमार है.

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में सरकार भी उनकी है, प्रधानमंत्री भी उनका है और मुख्यमंत्री भी उनका है, सांसद विधायक भी उनके हैं फिर भी गड्ढे हैं तो भरेगा कौन. वहीं, जनप्रतिनिधियों की सुनवाई न होने के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा की सरकार में भाजपा के जनप्रतिनिधियों की नहीं चलती है. गंगा में नाले गिरने के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा करोड़ों रुपया सरकार ने गंगा को साफ करने के लिए खर्च किया है, लेकिन क्या गंगा साफ हुई है या फर्रुखाबाद के गंदे नाले गंगा में गिर रहे हैं और सरकार गंगा सफाई की बात करती है.

पढ़ेंः सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेताओं और कार्यालय की हो रही रेकी, गृह विभाग से की गई शिकायत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.