ETV Bharat / state

फर्रुखाबादः झमाझम बारिश से शहर हुआ पानी-पानी, प्रशासन को कोस रहे लोग

author img

By

Published : Aug 15, 2020, 7:03 PM IST

फर्रुखाबाद में बारिश से सड़के बनी तालाब.
फर्रुखाबाद में बारिश से सड़के बनी तालाब.

यूपी के फर्रुखाबाद में बीते तीन दिनों से हो रही बारिश से कई इलाके जलमग्न हो गए है. सड़कों पर जलभराव होने की वजह से लोग प्रशासन को कोस रहे हैं.

फर्रुखाबादः जिले में विगत तीन दिनों से हो रही बारिश से शहर पानी-पानी हो गया है. शहर की अधिकांश गली-मोहल्ले की सड़कों पर पानी भर गया. जिससे लोगों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. नाले उफनाने से कूड़े के ढेर सड़कों पर जमा हो गए. सड़क पर जलभराव के कारण लोग नगर पालिका के जल निकासी की व्यवस्था को कोसते रहे है.

फर्रुखाबाद में बारिश से सड़के बनी तालाब.

बारिश से पानी-पानी शहर
झमाझम बारिश की वजह से शहर के कई इलाके जलमग्न हो गए. लगातार हो रही बारिश ने लोगों को घरों में दुबकने को मजबूर कर दिया है. पहले से जर्जर सातनपुर मंडी सड़क में बारिश के पानी की वजह से बड़े-बड़े गड्ढे बन गए है. इस करण पैदल चलना भी मुश्किल हो गया. तेज बारिश के चलते शहर में हर जगह पानी भर गया. मोहल्ला मदारबाड़ी में भी बाढ़ जैसा दृश्य दिख रहा था. इसी तरह तलैया फजल इमाम और खटकपुरा मोड़ के सामने मुख्य मार्ग पर पानी के तेज बहाव के चलते कई वाहन फंस गए.

लोगों को खींचकर वाहन निकालने पड़े. मोहल्ला गंगानगर का नाला उफनाने से घरों में पानी घुस गया. लोगों का कहना है कि नगर पालिका जल निकासी के लिए नाला सफाई की बात कह रहा है, लेकिन अब तक जल निकासी के लिए कोई समुचित व्यवस्था नहीं की गई है. पालिका के तमाम खामियाजा शहरवासियों को झेलना पड़ रहा है.

यह भी पढ़ें- बाराबंकी में भारी बारिश के चलते सड़कों पर जलभराव, आवागमन ठप

नगर पालिका के दावों की खुली
शहर के नालों की सफाई और जल निकासी की व्यवस्था के नगर पालिका के दावों की कलई एक बार फिर से बारिश ने खोल कर रख दी. शहर के तलैया फजल इमाम, मदारबाड़ी, खटकपुरा मोड़, नरकसा, गंगानगर सहित कई इलाके जलमग्न हो गए. कई सड़कों पर एक से डेढ़ और 2-2 फीट तक पानी भर गया. जलभराव की वजह से शहरवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.