ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद: बाइक सवार प्रधानाचार्य की ट्रैक्टर से कुचलकर मौत

author img

By

Published : Feb 9, 2022, 2:22 PM IST

यूपी के फर्रुखाबाद में बाइक से विद्यालय जा रहे प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य की ट्रैक्टर से कुचलकर मौत हो गई. चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया. वहीं, घटना की सूचना के बाद मृतक प्रधानाचार्य के घर पर कोहराम मच गया.

Farrukhabad latest news  etv bharat up news  Farrukhabad accident news  Farrukhabad crime news  प्रधानाचार्य की ट्रैक्टर से कुचलकर मौत  Principal dies after being crushed  crushed by a tractor in Farrukhabad  प्रधानाचार्य की ट्रैक्टर से कुचलकर मौत  कामलगंज थाना क्षेत्र
Farrukhabad latest news etv bharat up news Farrukhabad accident news Farrukhabad crime news प्रधानाचार्य की ट्रैक्टर से कुचलकर मौत Principal dies after being crushed crushed by a tractor in Farrukhabad प्रधानाचार्य की ट्रैक्टर से कुचलकर मौत कामलगंज थाना क्षेत्र

फर्रुखाबाद: यूपी के फर्रुखाबाद में बाइक से विद्यालय जा रहे प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य की ट्रैक्टर से कुचलकर मौत हो गई. चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया. वहीं, घटना की सूचना के बाद मृतक प्रधानाचार्य के घर पर कोहराम मच गया.

दरअसल, कामलगंज थाना क्षेत्र के ग्राम बहबलपुर निवासी उदीत प्रताप सिंह प्राथमिक विद्यालय कुंडपुरा में प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत थे. वो बाइक से अपने विद्यालय जा रहे थे, उसी दौरान खन्त्ता नाला के निकट सामने से आर हे बालू लदे ट्रैक्टर नें उन्हें कुचल दिया. जिससे उनके सिर में लगा हेलमेट चकनाचूर हो गया और ट्रैक्टर का पहिया प्रधानाचार्य के सिर के ऊपर से निकल गया. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

प्रधानाचार्य की ट्रैक्टर से कुचलकर मौत
प्रधानाचार्य की ट्रैक्टर से कुचलकर मौत

इसे भी पढ़ें - सीआरपीएफ का जवान बनकर आए शातिर ने स्वर्णकार को लगाया चूना, लाखों की ज्वैलरी लेकर चंपत

सूचना पर थानाध्यक्ष अमर पाल मौके पर पंहुचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.