ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद: डाॅक्टर ने वार्ड से भगाया, प्रसूता ने अस्पताल परिसर में ही दिया बच्चे को जन्म

author img

By

Published : Aug 19, 2019, 11:01 PM IST

Updated : Aug 20, 2019, 2:55 PM IST

फर्रुखाबाद जहानगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम भुनी चैरई निवासी महिला को रविवार देर रात प्रसव पीड़ा हुई. परिजन उसे अस्पताल ले गये. अस्पताल में डाॅक्टर द्वारा बेड न खाली होने की बात कहकर प्रसूता को अस्पताल से बाहर कर दिया गया. इसके बाद दर्द से कराहती गर्भवती ने अस्पताल की गैलरी में ही बच्चे को जन्म दे दिया.

जानकारी देतीं जिलाधिकारी मोनिका रानी

फर्रुखाबाद: डॉ. राममनोहर लोहिया अस्पताल में बेड न खाली होने की बात कहकर डॉक्टरों ने प्रसूता को अस्पताल से बाहर कर दिया. इसके बाद दर्द से कराहती गर्भवती ने अस्पताल की गैलरी में ही बच्चे को जन्म दे दिया. प्रसव के बाद महिला की हालत बिगड़ी तो आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कर लिया गया. फिलहाल डॉक्टरों के इस रवैये के खिलाफ जिलाधिकारी ने जांच के आदेश दिए हैं.

महिला ने अस्पताल परिसर में बच्चे को दिया जन्म.

क्या है मामला

  • जहानगंज थाना क्षेत्र के भुनी चैरई गांव की रहने वाली अंजू देवी को रविवार रात प्रसव पीड़ा हुई.
  • इसके बाद उनके परिजन उन्हें लेकर डॉ. राममनोहर लोहिया महिला अस्पताल पहुंचे.
  • आरोप है कि महिला अस्पताल में तैनात डॉक्टर ने बेड खाली न होने की बात कहकर उन्हें वार्ड के बाहर कर दिया.
  • वार्ड से बाहर निकलने के तुरंत बाद ही अस्पताल परिसर में अंजू ने बच्चे को जन्म दे दिया.
  • वहां अन्य मरीजों के परिजनों ने मिलकर गर्भवती की सहायता की.
  • इसके बाद अस्पताल प्रशासन की ओर से महिला को प्रसव कक्ष ले जाया गया.
  • हालांकि अस्पताल प्रशासन के जिम्मेदार पूरे मामले पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं.

इसे भी पढ़ें- फर्रुखाबाद: जुड़वा बच्चों को जन्म देने वाली प्रसूता की मौत

जांच के लिए अधिकारियों की टीम गठित कर दी गई है. इस मामले की यथाशीघ्र रिपोर्ट मांगी गई है. जो भी घटना के संबंध में दोषी पाया जाता है. उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
-मोनिका रानी, जिलाधिकारी

Intro:नोट- इस खबर में जिलाधिकारी की बाइट up_fbd_ 01b_child_born_baby_hospital_gallery_pkg_7205401 नाम से अलग से भेजी गई है।।।।


एंकर- उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में मानवता को शर्मसार कर देने का एक मामला सामने आया है. डाॅ. राममनोहर लोहिया अस्पताल में डाॅक्टर द्वारा बेड न खाली होने की बात कहकर प्रसूता को अस्पताल से बाहर कर दिया गया. इसके बाद दर्द से कराहती गर्भवती ने अस्पताल की गैलरी में ही बच्चे को जन्म दिया. प्रसव के बाद महिला की हालत बिगड़ी तो आननफानन में उसे अस्पताल में भर्ती कर लिया गया. डाॅक्टरों के इस रवैये के खिलाफ डीएम ने जांच के आदेश दिए हैं. Body:
वीओ- जहानगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम भुनी चैरई निवासी अंजू देवी पत्नी सुरजीत को रविवार देर रात प्रसव पीड़ा हुई. उन्हें परिजन डाॅ. राममनोहर लोहिया महिला अस्पताल लेकर पहुंचे. आरोप है कि महिला अस्पताल में तैनात डाॅक्टर ने बेड खाली न होने की बात कहकर उन्हें वार्ड के बाहर कर दिया. वार्ड से बाहर निकलने के तुरंत बाद ही अस्पताल परिसर में अंजू ने बच्चे को जन्म दे दिया. वहां अन्य मरीजों के परिजनों ने मिलकर गर्भवती की सहायता की. यह देख अस्पताल प्रशासन के बीच हड़कंप मच गया. इसके बाद फजीहत होता देख महिला को प्रसव कक्ष ले जाया गया. वहीं अस्पताल प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं. बल्कि इस मामले को दबाने में जुटे हुए हैं.
Conclusion:क्या कहते हैं जिम्मेदार
डीएम मोनिका रानी ने बताया कि जांच के लिए अधिकारियों की टीम गठित कर दी गई है. इस मामले की यथाशीघ्र रिपोर्ट मांगी गई है. जो भी घटना के संबंध में दोषी पाया जाता है. उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
बाइट- अंजू देवी, मरीज
बाइट- मोनिका रानी, जिलाधिकारी
Last Updated : Aug 20, 2019, 2:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.