ETV Bharat / state

हादसों को दावत दे रहे सड़कों पर बने गड्ढे: राहगीर परेशान, नेता व अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान

author img

By

Published : Aug 30, 2021, 7:14 PM IST

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले के लोग सड़कों में बने बड़े-बड़े गढ्ढों से परेशान हो गए हैं. ये गढ्ढे हादसों को दावत दे रहे हैं. बरसात के मौसम में तो हाल और बुरा रहता है. गढ्ढों में पानी भर जाने के बाद ये दिखते नहीं, उसके बाद वाहन चालक अक्सर दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं.

हादसों को दावत दे रहे सड़कों पर बने गड्ढे
हादसों को दावत दे रहे सड़कों पर बने गड्ढे

फर्रुखाबाद : फर्रुखाबाद जिले में उचित रखरखाव व देखरेख के अभाव में सड़कें गड्ढों में तब्दील हो चुकी हैं. जैसे ही बारिश होती है, गड्ढे में तब्दील सड़कें हादसे का कारण बन जाती हैं. क्योंकि बारिश होने के बाद सड़कों पर पानी भर जाता है. जिससे सड़क पर बने गड्ढे नहीं दिखते हैं. रात के समय स्थिति और भी भयावह हो जाती है. ऐसे में सबसे अधिक परेशानी वाहन चालकों को होती है. अंधेरे में कई बार हादसे का शिकार हो जाते हैं. ऐसी सड़क पर वाहन चलाते समय जान हमेशा सांसत में रहती है. फर्रुखाबाद-फतेहगढ़ मार्ग नेकपुर चौरासी के पास सड़क का खस्ताहाल हो चुका है. वहीं मंडी रोड पर भी स्थिति भयावह बनी हुई है. जिससे राहगीरों के साथ-साथ वाहन चालक भी चोटिल हो जाते हैं और हादसे के शिकार हो जाते हैं.


योगी सरकार के बनते ही प्रदेश की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का अभियान चला. सरकार ने सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का खूब ढिढ़ारा पीटा. कहीं ये दावे पूरी तरह पूरे हुए और कहीं कागजों में सड़कों को गड्ढा मुक्त कर दिया गया. शासन की मंशा भले ही सड़कों को गड्ढा मुक्त करने कराने की हो, लेकिन नगर के सुल्तानपुर आलू मंडी मार्ग व फतेहगढ़-फर्रुखाबाद मार्ग नेकपुर चौरासी पर यह मंशा पूरी होती नहीं दिखाई दे रही है.

हादसों को दावत दे रहे सड़कों पर बने गड्ढे

लोगों का कहना है कि सड़क पर गड्ढे हैं या गड्ढे में सड़क बनी हुई है. सड़क पर बड़े वाहन चलाना तो दूर की बात, छोटे वाहन भी सही से नहीं चल पा रहे हैं. वाहन चालकों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं. इसमें बारिश का पानी भर जाने के कारण यह दिखाई नहीं देते हैं. ऐसे में वाहन चालक गड्ढे में गिर कर घायल हो जाते हैं. मार्ग टूट जाने के कारण वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं.

इसे भी पढे़ं- PM Awas Yojna: उत्तर प्रदेश में कोई नहीं रहेगा बेघर: सीएम योगी

इलाके के लोगों का कहना था कि इस तरफ ना कोई जनप्रतिनिधि और ना ही कोई जिला प्रशासन ध्यान दे रहा है. मार्ग में पानी निकासी की व्यवस्था नहीं है. नगर के भोपत पट्टी में सड़कों के टूटने व गढ्ढा होने का मुख्य कारण नालियों के पानी की निकासी का नहीं होना है. लोगों का कहना है कि हम लोगों कि मांग है कि हमारी समस्या जल्द से जल्द खत्म की जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.