भोजपुर विधानसभा-195 : क्या इस बार भी विकास का मुद्दा रहेगा हावी, क्या है जनता की राय

author img

By

Published : Sep 27, 2021, 9:43 AM IST

भोजपुर विधानसभा-195 : क्या इस बार भी विकास का मुद्दा रहेगा हावी, क्या है जनता की राय

स्थानीय लोगों ने कहा कि उनके यहां बिजली पानी की भी समस्या है. वहीं बिजली तीन-तीन दिन तक नहीं आती. बताया कि गंगा का जलस्तर बढ़ने से निचले व तटीय इलाकों में पानी भर जाता है. इस बार भी बारिश के पानी के कारण लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा.

फर्रुखाबाद : उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं. सभी राजनीतिक दल आगामी चुनावी रण में उतरने को तैयार हैं. इस चुनावी माहौल में ईटीवी भारत की टीम प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से विकास कार्यों की रिपोर्ट जनता को दिखा रहा है. इसी क्रम में ईटीवी भारत की टीम फर्रुखाबाद जिले की भोजपुर विधानसभा क्षेत्र में जनता के मन की बात और बड़े मुद्दों पर को जानने पहुंची.

नए परिसीमन के बाद इस क्षेत्र की सीट को भोजपुर नाम दिया गया है. मिली-जुली आबादी वाला इलाका शेखपुर स्थित सूफी संत की दरगाह के लिए देश-विदेश में मशहूर है. अभी तक क्षेत्र का बड़ा हिस्सा कमालगंज विधानसभा के नाम से जाना जाता था. अब भोजपुर नाम दिया गया है.

भोजपुर विधानसभा-195 : क्या इस बार भी विकास का मुद्दा रहेगा हावी, क्या है जनता की राय

इसमें मोहम्मदाबाद के कई गांवों को जोड़ा गया है. इससे इलाके के जातिगत समीकरण पूरी तरह बदल गए हैं. अभी तक मुस्लिम बाहुल्य रहे इस इलाके में अब लोधी, ठाकुर और कुर्मी वोटर भी प्रभावी भूमिका में आ गए हैं. अभी इस सीट पर बीजेपी के नागेंद्र सिंह विधायक हैं.

बातचीत में स्थानीय लोगों ने सत्ताधारी पार्टी और स्थानीय विधायकों पर गंभीर आरोप लगाए. लोगों ने कहा कि चुनाव के बाद भोजपुर विधानसभा सीट-195 से बीजेपी विधायक नागेंद्र सिंह राठौर क्षेत्र में बहुत कम दिखाई दिए. उन्होंने चुनाव के बाद विधायक को क्षेत्र में एक बार ही भी नहीं देखा है. शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी व सड़क आदि मुद्दों पर क्षेत्र में कुछ खास काम नहीं हुआ.

स्थानीय लोगों ने कहा कि उनके यहां बिजली पानी की भी समस्या है. वहीं बिजली तीन-तीन दिन तक नहीं आती. बताया कि गंगा का जलस्तर बढ़ने से निचले व तटीय इलाकों में पानी भर जाता है. इस बार भी बारिश के पानी के कारण लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा.

बीजेपी विधायक नागेंद्र सिंह राठौर
बीजेपी विधायक नागेंद्र सिंह राठौर

यह भी पढ़ें : UP Assembly Election 2022 : कठिन है कायमगंज विधानसभा सीट की राह, हर बार जनता बदल देती है विधायक

बारिश के पानी का उचित निकास न होने से लोगों की मुसीबतें बढ़ीं हैं. कुछ लोगों ने बताया कि मोहम्मदाबाद, जहानगंज कस्बे में अपेक्षित विकास हुआ है. लोगों ने बताया की ऐतिहासिक नगरी फर्रुखाबाद की भोजपुर विधानसभा जनपद की सांस्कृतिक गतिविधियों का केंद्र रहा है.

शृंगी ऋषि, चवन ऋषि, समेत कलानंतर के कई विद्वानों की जन्मभूमि रहा यह इलाका आज भी अपने विकास की बाट जोह रहा है. यहां दूरदराज के लोग भी आते हैं. इसके बावजूद सड़क समेत किसी भी क्षेत्र में यहां विकास नहीं कराया गया है.

लोगों ने बताया कि यहां गंगा पुल बनवाने का भी वादा किया गया था जो आज तक किसी भी विधायक ने पूरा नहीं किया है. एक शख्स ने बताया कि रजीपुर में चौराहे पर आएदिन आपराधिक घटनाएं होती रहतीं हैं.

इसके बावजूद भोजपुर विधानसभा में चौराहों या अन्य स्थलों पर सीसी कैमरे नहीं लगाए गए हैं. इससे अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. अगर सीसी कैमरे लग जाए तो वह वारदात सीसी कैमरे में कैद हो जाएगी और अपराधियों को पकड़ने में आसानी होगी. पर ऐसा विधायक ने या जनप्रतिनिधि ने नहीं किया है.

वहीं क्षेत्र के युवाओं का कहना है कि अगर यहां खेलकूद के लिए मैदान बनाए जाते तो कहीं न कहीं उन लोगों को ओलंपिक की तैयारी करने में भी आसानी होती.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.