ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद में बढ़ी चुनावी हलचल, BJP-SP में टिकट के लिए आवेदकों की भरमार

author img

By

Published : Jan 11, 2022, 12:50 PM IST

यूपी विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद फर्रुखाबाद में टिकट की दावेदारी बढ़ गई है. जिले की चारों विधानसभा सीटों के लिए बीजेपी और समाजवादी पार्टी में लंबी लाइन लगी हुई है. वहीं, कांग्रेस के खेमे में भी हलचल मची हुई है.

फर्रुखाबाद में बढ़ी चुनावी हलचल.
फर्रुखाबाद में बढ़ी चुनावी हलचल.

फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में विधानसभा की 4 सीटें हैं. बीजेपी में हर सीट पर आवेदन करने वालों की लंबी लाइन लगी हुई है. वहीं समाजवादी पार्टी में भी हर सीट पर लोगों ने आवेदन किए हैं. वहीं कांग्रेस के भी आवेदक दिखाई पड़ रहे हैं, लेकिन बसपा के खेमे में इस समय हलचल कम दिख रही है. अब आने वाला समय ही बताएगा की किस पार्टी ने अपने कैंडिडेट को विधानसभा 2022 के चुनाव में उतारा है.

गौरतलब है कि टिकट मिलने की संभावना जताई गई अनेकों दावेदारों से जिले के मौजूदा विधायक परेशान हैं. आवास विकास कॉलोनी निवासी भाजपा की वरिष्ठ नेत्री श्रीमती सरिता शाक्य ने अमृतपुर विधानसभा क्षेत्र से टिकट मांगी है. इसी सीट से पूर्व विधायक कुलदीप गंगवार ने भी दावा ठोक दिया है. भाजपा विधायक सुशील शाक्य अपने बेटे संदीप शाक्य को टिकट दिलाने का प्रयास कर रहे हैं. सदर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने अपना चुनाव लड़ने की पूरी दमखम के साथ तैयारी की है. इसी सीट से मेजर के परिवारी भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी, भास्कर द्विवेदी के अलावा पत्रकार रमेश अवस्थी, डॉ प्रभात अवस्थी एवं राजीव चतुर्वेदी ने भी दावेदारी की है.

भोजपुर विधानसभा से भाजपा नेता सत्यपाल सिंह वीरेंद्र सिंह राठौर, शैलेंद्र राठौर, प्रोफेसर मुकेश राठौर ने दावेदारी की है. कायमगंज सुरक्षित क्षेत्र के विधायक अमर सिंह खटीक की सीट से कई लोगों ने टिकट के लिए आवेदन किया है. सभी भाजपा विधायकों ने पुनः टिकट हासिल करने के लिए पूरी ताकत लगा दी है. प्रोफेसर शैतान सिंह की पत्नी श्रीमती सरिता शाक्य एवं छात्र नेता राजीव चतुर्वेदी भाजपा के काबीना मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य की सिफारिश से टिकट हासिल करना चाहते हैं. वहीं, 2 विधायकों की टिकट कटने की अटकलें चल रही हैं. बताया गया है कि बीते दिनों जिले में आए बीजेपी के वरिष्ठ नेता एक टिकट महिला को दिए जाने का संकेत दे गए हैं . जानकारी के मुताबिक भाजपा के जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता ने उम्मीदवारों का पैनल पार्टी के हाईकमान को भेज दिया है. शीघ्र ही उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी.

अमृतपुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी में पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह यादव दावेदारी कर रहे हैं. इसके अलावा पूर्व प्रदेश सचिव डॉ. जितेंद्र यादव, पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुबोध यादव के नाम की चर्चा है. वहीं, कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष मृत्युंजय शर्मा समेत कई लोगों ने आवेदन किया है. फिलहाल बसपा से इस सीट पर अभी कोई नाम चर्चा में नहीं है.

कायमगंज विधानसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी में पूर्व विधायक अजीत कठेरिया के अलावा सपा अनुसूचित जाति मोर्चा के युवा प्रदेश अध्यक्ष सर्वेश अंबेडकर, रामशरण कठेरिया आदि ने नाम के नाम की चर्चा है. कांग्रेसी भी पूर्व प्रत्याशी रह चुकी शकुंतला देवी के अलावा श्री कृष्ण गौतम रमेश चंद पटेरिया का नाम चर्चा में है. वहीं बसपा से दुर्गा प्रसाद के नाम की चर्चा है.

सदर विधानसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी से पूर्व विधायक विजय सिंह की पूर्व पालिकाध्यक्ष दमयंती सिंह के अलावा पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष तहसील सिद्दीकी सपा जिलाध्यक्ष नदीम अहमद फारूकी पूर्व महानगर अध्यक्ष विजय यादव पिछले चुनाव में बसपा से चुनाव लड़ चुका दूसरे नंबर पर है उमर खां का इस बार सपा में दावेदारी कर रहे हैं. इसके अलावा बसपा से पूर्व एमएलसी मनोज अग्रवाल भी अंदर खाने में जोड़-तोड़ में जुटे हैं.


कांग्रेसी इस सीट पर वरिष्ठ नेता पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद की पत्नी लुईस खुर्शीद सबसे मजबूत दावेदार हैं.कायमगंज से वह विधायक रह चुकी हैं. इसके अलावा कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय कटियारभी टिकट के लिए जुगाड़ लगा रहे हैं. बसपा खेमे में सन्नाटा दिखाई दे रहा है.

भोजपुर विधानसभा में समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक जमालुद्दीन सिद्दीकी के पुत्र अरशद जमाल सिद्दीकी ने ताल ठोक रहे हैं.इसके अलावा पूर्व विधायक उर्मिला राजपूत, मोहम्मदाबाद नगर पंचायत अध्यक्ष हरीश यादव भी टिकट के लिए भागदौड़ में कर रहे हैं. बसपा की महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष अर्चना राठौर भी दावा प्रस्तुत कर रही हैं. कांग्रेस से पूर्व विधायक सुरेश चंद यादव के पुत्र बद्री विशाल कालेज के छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कौशलेंद्र सिंह यादव पूर्व जिला पंचायत सदस्य संदेश राजपूत टिकट की गणित बैठा रहे हैं.


इसे भी पढे़ं- UP Election 2022: बलरामपुर की गैंसड़ी विधानसभा का जानिए चुनावी गणित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.