ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद: तीस हजार घूस लेने वाला जेई निलंबित, रिश्वत लेने का ऑडियो हुआ था वायरल

author img

By

Published : Sep 12, 2020, 3:55 PM IST

फर्रुखाबाद जिले में एक किसान से रिश्वत लेने के मामले में बिजली विभाग के जेई को निलंबित कर दिया गया है. बताया जा रहा है जेई ने किसान से तीस हजार की रिश्वत की मांग की थी जिसका ऑडियो वायरल हुआ था. वहीं इस मामले में डीएम के निर्देश पर अधीक्षण अभियंता राकेश वर्मा ने निलंबन की कार्रवाई की.

रिश्वत मामले में जेई निलंबित
रिश्वत मामले में जेई निलंबित

फर्रुखाबाद: जिले में एक किसान से रिश्वत लेने पर बिजली विभाग के जेई को निलंबित कर दिया गया है. ईटीवी भारत पर खबर प्रकाशित होने के बाद जांच में मामला सही पाए जाने पर डीएम के निर्देश पर अधीक्षण अभियंता राकेश वर्मा ने निलंबन की कार्रवाई की. इस मामले का एक ऑडियो वायरल हुआ था.

रिश्वत मामले में जेई निलंबित
जिले के शमशाबाद थाना क्षेत्र के गांव पलिया निवासी एक ग्रामीण के नलकूप की बोरिंग खराब हो गई थी. उसने अपने दूसरे खेत में दूसरी बोरिंग कराकर नलकूप लगाया. जिसे चालू करने के लिए विभाग से इस्टीमेट बनवाकर जमा करना था, लेकिन अवर अभियंता से मिलकर ग्रामीण ने अलीगंज के ठेकेदार से दो पोल की लाइन बनवा ली. जेई अजय कुमार सिंह ने संविदा पर तैनात लाइनमैन शकील उर्फ लल्ला को गांव में लाइन चेक करने भेजा तो पता चला कि नलकूप की लाइन टाउन क्षेत्र से जोड़ दी गई है. उसने ठेकेदार से जेई की बात कराई. जिसका ऑडियो गुरुवार को वायरल हो गया. इसमें ठेकेदार जेई से 30 हजार रुपये लाइनमैन को देने की बात कह रहा है. इस वायरल ऑडियो के ईटीवी भारत में दिखाए जाने के बाद विभाग में हड़कंप मच गया था.लाइनमैन पर पूरा प्रकरण लेने का बनाया दबावकुछ देर बाद लाइनमैन शकील का ऑडियो वायरल हुआ. इसमें वह कह रहा है कि 30 हजार रुपये लेकर जेई को दिए थे. ऑडियो वायरल होने के बाद जेई उस पर दबाव बना रहे हैं कि पूरा प्रकरण अपने ऊपर ले लो और बताओ की इस्टीमेट जमा करने के रुपए थे और वह जमा करना भूल गया. जब इसका विरोध किया तो जेई ने उसे नौकरी से हटवाने की धमकी दी.जेई निलंबितजब विभाग की नजर में यह ऑडियो आया तो मामले की जांच कराई गई. इस जांच में रिश्वत की बात सही पाए जाने पर जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह के निर्देश पर अधीक्षण अभियंता राकेश वर्मा ने जेई अजय कुमार को निलंबित कर दिया.

फर्रुखाबाद: जिले में एक किसान से रिश्वत लेने पर बिजली विभाग के जेई को निलंबित कर दिया गया है. ईटीवी भारत पर खबर प्रकाशित होने के बाद जांच में मामला सही पाए जाने पर डीएम के निर्देश पर अधीक्षण अभियंता राकेश वर्मा ने निलंबन की कार्रवाई की. इस मामले का एक ऑडियो वायरल हुआ था.

रिश्वत मामले में जेई निलंबित
जिले के शमशाबाद थाना क्षेत्र के गांव पलिया निवासी एक ग्रामीण के नलकूप की बोरिंग खराब हो गई थी. उसने अपने दूसरे खेत में दूसरी बोरिंग कराकर नलकूप लगाया. जिसे चालू करने के लिए विभाग से इस्टीमेट बनवाकर जमा करना था, लेकिन अवर अभियंता से मिलकर ग्रामीण ने अलीगंज के ठेकेदार से दो पोल की लाइन बनवा ली. जेई अजय कुमार सिंह ने संविदा पर तैनात लाइनमैन शकील उर्फ लल्ला को गांव में लाइन चेक करने भेजा तो पता चला कि नलकूप की लाइन टाउन क्षेत्र से जोड़ दी गई है. उसने ठेकेदार से जेई की बात कराई. जिसका ऑडियो गुरुवार को वायरल हो गया. इसमें ठेकेदार जेई से 30 हजार रुपये लाइनमैन को देने की बात कह रहा है. इस वायरल ऑडियो के ईटीवी भारत में दिखाए जाने के बाद विभाग में हड़कंप मच गया था.लाइनमैन पर पूरा प्रकरण लेने का बनाया दबावकुछ देर बाद लाइनमैन शकील का ऑडियो वायरल हुआ. इसमें वह कह रहा है कि 30 हजार रुपये लेकर जेई को दिए थे. ऑडियो वायरल होने के बाद जेई उस पर दबाव बना रहे हैं कि पूरा प्रकरण अपने ऊपर ले लो और बताओ की इस्टीमेट जमा करने के रुपए थे और वह जमा करना भूल गया. जब इसका विरोध किया तो जेई ने उसे नौकरी से हटवाने की धमकी दी.जेई निलंबितजब विभाग की नजर में यह ऑडियो आया तो मामले की जांच कराई गई. इस जांच में रिश्वत की बात सही पाए जाने पर जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह के निर्देश पर अधीक्षण अभियंता राकेश वर्मा ने जेई अजय कुमार को निलंबित कर दिया.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.