ETV Bharat / state

अवैध रूप से चल रही तंबाकू गोदाम पर GST टीम ने मारा छापा

author img

By

Published : Feb 5, 2021, 6:35 PM IST

फर्रुखाबाद में जीएसटी चोरी का बड़ा मामला सामने आया है. जीएसटी (GST) टीम के ज्वाइंट कमिश्नर हरी लाल प्रजापति के नेतृत्व में अवैध रूप से चल रही तंबाकू गोदाम पर छापा मारा. साथ ही सील की कार्रवाई की गई.

तंबाकू गोदाम पर छापेमारी.
तंबाकू गोदाम पर छापेमारी.

फर्रुखाबादः जिले में जीएसटी (GST) चोरी मामले का खुलासा हुआ है. जीएसटी टीम के ज्वाइंट कमिश्नर हरी लाल प्रजापति के नेतृत्व में कायमगंज के दुर्गा टॉकीज कंपाउंड में स्थित बृजेश शर्मा की अवैध रूप से चल रही तंबाकू गोदाम पर छापा मारा. साथ ही जीएसटी टीम ने गोदाम को सील कर दिया.

छापेमारी के दौरान गोदाम में अवैध रूप से तंबाकू की पैकिंग मिली. गोदाम से लगभग 800 लीटर प्रयोग किया जाने वाला पर मेंथा आयल भी बरामद किया. पैकिंग हेतु 20 केवी का जनरेटर, भारी मात्रा में तंबाकू की पुड़िया, पैकिंग मशीन मिली है. जॉइंट कमिश्नर हरीलाल ने बताया कि जीएसटी की टीम को सूचना मिली थी कि एक कंपनी के नाम से अवैध रूप से तंबाकू की गोदाम संचालित की जा रही है.

उन्होंने कहा कि छापेमारी के दौरान गोदाम के कोई भी प्रपत्र नहीं मिले हैं. इसलिए गोदाम को सील कर विधिक कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान टीम में जॉइंट कमिश्नर के अलावा डीसीपी रमाशंकर, एसीपी चरण सिंह अतुल, सीटीओ अरविंद यादव, अभिषेक मिश्रा, जयराज, गणेश यादव मंडी चौकी इंचार्ज आनंद शर्मा आदि मौजूद रहे.

जीएसटी टीम की छापेमारी की सूचना मिलने पर अन्य संचालित गोदाम मालिकों में हड़कंप मचा गया. ज्वाइंट कमिश्नर हरी लाल प्रजापति ने बताया लगभग 50 लाख से अधिक कर चोरी का अनुमान है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.