ETV Bharat / state

ट्रक की टक्कर से बाइक सवार छात्रा की मौत

author img

By

Published : Jan 9, 2021, 2:02 PM IST

यूपी के फर्रुखाबाद में पिता के साथ लोहिया अस्पताल ट्रेनिंग के लिए जा रही जीएनएम की छात्रा को ट्रक ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी.

farrukhabad news
फर्रुखाबाद सड़क हादसे में छात्रा की मौत

फर्रुखाबाद : जिले में पिता के साथ लोहिया अस्पताल ट्रेनिंग के लिए जा रही जीएनएम की छात्रा को ट्रक ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. आक्रोशित भीड़ ने ट्रक में तोड़फोड़ कर आग के हवाले कर जाम लगा दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर कर जाम खुलवाया.

दरअसल, थाना मऊदरबाजा क्षेत्र स्थित ग्राम नूरपुर मट्ठा की मड़इयां निवासी प्रियंका (22) पुत्री रामनिवास मेजर एसडी कॉलेज से जीएनएम की पढ़ाई कर रही थी. शनिवार को वह अपने पिता के साथ मोटरसाइकिल से लोहिया अपस्ताल ट्रेनिंग के लिए जा रही थी. तभी ग्राम नूरपुर के निकट सामने से आ रहे ट्रक ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी. इस हादसे में प्रिंयका की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि पिता गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

गुस्साई भीड़ ने चालक की कर दी पिटाई

घटना की जानकारी होते ही मौके पर भीड़ एकत्रित हो गयी. गुस्साई भीड़ ने चालक की पिटाई कर दी और ट्रक में तोड़फोड़ कर आग के हवाले कर दिया. दुर्घटना की सूचना पर पहुंचे सीओ सिटी राजवीर सिंह और थानाध्यक्ष जेपी शर्मा फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने आक्रोशित भीड़ को शांत कराया. इसके बाद शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.