ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद पहुंचे पूर्व सीएम अखिलेश यादव, कार्यकर्ताओं को दी ये नसीहत

author img

By

Published : Jan 24, 2021, 8:53 PM IST

पूर्व सीएम अखिलेश यादव
पूर्व सीएम अखिलेश यादव

पूर्व सीएम अखिलेश यादव फर्रुखाबाद में अपने दो दिवसीय दौरे पर रविवार को पहुंचे. पूर्व सीएम के आगमन के साथ ही फर्रुखाबाद में समाजवादी पार्टी का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू हो गया. इसमें भाजपा सरकार की नाकामी और सपा सरकार के विकास पर मंथन किया गया.

फर्रुखाबाद: सपा प्रमुख और पूर्व सीएम अखिलेश यादव अपने दो दिवसीय दौरे पर जिले में रविवार को पहुंच गए. पूर्व सीएम के आगमन के बाद फर्रुखाबाद में समाजवादी पार्टी के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू हो गया. गेस्ट हाउस में आयोजित शिविर में भाजपा सरकार की नाकामी और सपा सरकार के विकास पर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मंथन किया गया. प्रशिक्षण में आगामी 2022 के चुनाव के लिए भाजपा को शिकस्त देने की रणनीति बनाई गई.

फर्रुखाबाद पहुंचे पूर्व सीएम अखिलेश यादव.

कार्यकर्ताओं की चर्चा

फर्रुखाबाद शहर के इटावा-बरेली हाईवे मसेनी चौराहे के पास एक प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने किया. उन्होंने कार्यकर्ताओं से मंच के माध्यम से चर्चा की. इसके बाद उन्होंने आगामी चुनाव को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं को तेजी के साथ जुटने और सपा सरकार के दौरान किए गए विकास कार्यों को घर-घर जाकर बताने की नसीहत दी. इस शिविर को पूरी तरह से गोपनीय रखने का प्रयास रहा. मुख्य गेट पर कड़ी सुरक्षा थी. मीडिया के अंदर जाने पर भी पाबंदी थी. जिले में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पहुंचने से कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगा रहा.

प्रशिक्षण शिविर में नेताओं और कार्यकर्ता को मिशन-2022 में सपा की कामयाबी का संकल्प दिलाया गया. वक्ताओं ने पदाधिकारियों से कहा कि सपा के पक्ष में अधिक वोट डलवाने की व्यवस्था करें. उन्होंने कहा कि भाजपा तुष्टीकरण की राजनीति करती है.

फर्रुखाबाद में पूर्व सीएम अखिलेश यादव.
फर्रुखाबाद में पूर्व सीएम अखिलेश यादव.
कंपिल पंहुचे अखिलेश

सपा प्रमुख अखिलेश यादव जहानगंज से बघार होते कायमगंज बाईपास से गुजर कर शमसाबाद होते हुए कंपिल पहुंच गए. वहां उन्होंने जैन मंदिर के दर्शन किए और कंपिल द्रौपदी कुंड देखा. उन्होंने कहा कि भगवान कृष्ण ने इस स्थान का जिक्र एक पुस्तक में किया है. महाभारत कालीन कृष्ण के पौराणिक स्थानों का सपा सरकार जीर्णोद्वार कराएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.