Farrukhabad News: दूल्हा पैसे नहीं गिन पाया तो दुल्हन ने कर दिया शादी से इनकार

author img

By

Published : Jan 21, 2023, 12:09 PM IST

Updated : Jan 21, 2023, 12:32 PM IST

फर्रुखाबाद

फर्रुखाबाद में एक शादी टूटने का दिलचस्प मामला सामने आया है. दुल्हन ने अनपढ़ दूल्हे से शादी करने से इनकार कर दिया. इसके बाद बारात लौट गई. दूल्हे के अनपढ़ होने का पता भी द्वारचार के समय चला.

फर्रुखाबाद: जिले में मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार को अनपढ़ दूल्हे से युवती ने शादी से इनकार कर दिया. द्वारचार के दौरान युवती के भाई ने दूल्हे से पैसे गिनवाए. लेकिन, वह गिन नहीं पाया. इसकी जानकारी जब युवती को हुई तो उसने अनपढ़ दूल्हे से शादी से इनकार कर दिया. इसके बाद दूल्हे के परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस दोनों पक्षों को कोतवाली लाई. कोतवाली में कई घंटे पंचायत चलती रही. लेकिन, कोई हल नहीं निकला. बाद में तय हुआ कि दोनों पक्षों का जो खर्च हुआ है, वह कोई किसी को लेन-देन नहीं करेगा. इसके बाद बारात लौट गई. यह जानकारी पुलिस अपराध निरीक्षक कामता प्रसाद ने दी.

परिजनों ने आरोप लगाया है कि गुरुवार शाम को नाश्ता होने के बाद हंसी-खुशी बारात चढ़ी. इसके बाद बाराती खाना खाने लगे. रात करीब 12 बजे द्वारचार की रस्म शुरू हुई. युवती के भाई को शक हुआ कि दूल्हा बिना पढ़ा लिखा है. भाई ने द्वारचार में रखे पैसे देते हुए पंडित जी से कहा कि दूल्हे से गिनवाइए. पंडित जी ने जब दूल्हे को पैसे दिए तो वह नहीं गिन सका. दुल्हे को 10 के नोट और 10 रुपये की रेजगारी दी गई थी. गिनती न कर पाने पर युवती के भाई ने पूरी बात अपनी बहन और परिजन को बताई. इस पर युवती ने कहा कि जिंदगी का मामला है, इसलिए वह अनपढ़ के साथ शादी नहीं करेगी. इस पर अधिकतर बराती चले गए.

वर पक्ष ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस अपराध निरीक्षक कामता प्रसाद मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को कोतवाली ले आए. कोतवाली में कई घंटे तक पंचायत होती रहीं. दोनों पक्ष शादी की रस्मों में हुए खर्च की बात करते रहे. इसके बाद तय हुआ कि बाराती अपने घर जाएं. दोनों पक्षों का जो भी खर्च हुआ है, कोई पक्ष किसी को कोई लेने-देन नहीं करेगा. दूल्हे सहित बाराती वापस चले गए.

युवती की मां ने बताया कि दूल्हा अंगूठा टेक है. युवती हाईस्कूल पास है. मझिया ने उन्हें पूरी बात नहीं बताई. ऐसे अनपढ़ से पुत्री की शादी नहीं करेंगी. परिजनों के मुताबिक, गांव दुर्गापुर निवासी युवती की शादी लगभग 3 माह पूर्व मैनपुरी थाना बिछमा के गांव बबीना सारा निवासी युवक के साथ तय हुई थी. बबीना सारा निवासी मझिया जो दोनों के बीच मध्यस्थ थे, वह वर पक्ष को दुरगुपुर लाए. यहां युवती को देखने के बाद गोद भराई की रस्म हो गई. मझिया के विश्वास पर शादी की तारीख तय हो गई.

यह भी पढ़ें: Basti News : सोना खरीदने गईं दो महिलाओं ने चुराए झुमके, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद

Last Updated :Jan 21, 2023, 12:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.