ETV Bharat / state

चाचा ने की भतीजी की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

author img

By

Published : Jul 23, 2022, 7:00 PM IST

फर्रुखाबाद में शादी में अडंगा डाल रहे चाचा ने विवाद के बाद भतीजी की गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद मौके से फरार हो गया.

etv bharat
फर्रुखाबाद में युवती की हत्या के बाद जांच करती पुलिस

फर्रुखाबादः जनपद के मऊदरवाजा थाना क्षेत्र में एक चाचा ने अपनी भतीजी की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

पुलिस के मुताबिक थाना मऊदरवाजा के ग्राम तुर्कीपुर निवासी मोहम्मद इरफान की पुत्री गुलअफसां (22) को चाचा गुड्डू ने गोली मार दी. इरफान घायल बेटी को लेकर लोहिया अस्पताल गया. जहां डॉक्टरों ने बेटी को मृत घोषित कर दिया. घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए इरफान ने थाना मऊदरवाजा में तहरीर दी है.

तहरीर के मुताबिक बेटी गुलअफसां अपनी मर्जी से विवाह करने के लिए दबाव डाल रही थी. उसे मना कर दिया गया था. इरफान ने बेटी का कई जगह विवाह भी तय किया था लेकिन इरफान का छोटा भाई गुड्डू उसकी बेटी की शादी में बार-बार अड़ंगा डालता रहता था. शनिवार को इरफान की पत्नी छोटी बेटी शहनाज को दवा दिलाने पड़ोसी गांव गई थी. बेटी को घर में अकेला पाकर उसके भाई गुड्डू ने उससे विवाद कर उस पर तमंचे से फायर कर दिया जिससे उसकी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई थी.


यह भी पढ़ें-मां ने पड़ोसी पर लगाया नाबालिग बेटी का अपहरण करने का आरोप
वहीं, इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप ने बताया कि एक युवती की गोली मारकर हत्या की गई है. उसकी जांच पड़ताल कर आरोपियों की तलाश की जा रही है. इसके बाद आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.