ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद में एसपी ने किए 29 पुलिस अफसरों के तबादले, जाने किसकी कहां है पोस्टिंग

author img

By

Published : Dec 10, 2022, 2:27 PM IST

यूपी में नगर निकाय चुनाव होने हैं. ऐसे में फर्रुखाबाद जिले के पुलिस अधीक्षक ने इंस्पेक्टर और चौकी इंचार्जों सहित 29 उपनिरीक्षकों के तबादले कर दिए हैं. इन तबादलों से महकमे में हड़कंप मच गया है.

etv bharat
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा

फर्रुखाबाद: निकाय चुनाव को लेकर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने शुक्रवार रात इंस्पेक्टर और चौकी इंचार्जों सहित 29 उपनिरीक्षकों के तबादले कर दिए हैं. इन तबादलों से महकमे में हड़कंप मच गया है.

आईटीआई चौकी प्रभारी मोहम्मद सरताज को थाना कंपिल भेजा गया. पल्ला चौकी इंचार्ज उदयवीर का थाना अमृतपुर के लिए तबादला किया गया. कर्नलगंज चौकी इंचार्ज रहमत खान को मीडिया सेल का प्रभारी बनाया गया. याकूतगंज चौकी इंचार्ज प्रशांत कुमार को थाना कमालगंज भेजा गया. पुलिस लाइन से इंस्पेक्टर दिलीप कुमार बिंद की न्यायालय सुरक्षा प्रभारी पद पर तैनाती की गई. रेलवे रोड चौकी इंचार्ज दिनेश यादव को कोतवाली फर्रुखाबाद से संबद्ध किया गया.

सेंट्रल जेल चौकी प्रभारी सोहेल खान को थाना मऊदरवाजा का वरिष्ठ उपनिरीक्षक बनाया गया. सिविल लाइन चौकी प्रभारी सुरजीत सिंह को कोतवाली फतेहगढ़ से संबद्ध किया गया. मेडिकल चौकी इंचार्ज नितिन कुमार यादव को कोतवाली कायमगंज भेजा गया. बीबीगंज चौकी इंचार्ज मुनीर खान का थाना नवाबगंज के लिए तबादला किया गया. पखना चौकी इंचार्ज किरण पाल नागर को बीबीगंज चौकी का प्रभारी बनाया गया. थाना अमृतपुर की महिला उपनिरीक्षक सुधा पाल की सिविल लाइन चौकी इंचार्ज पद पर तैनाती की गई.

थाना कंपिल के उपनिरीक्षक दीपक द्विवेदी को रेलवे रोड चौकी का प्रभारी बनाया गया. पुलिस लाइन के उपनिरीक्षक प्रताप सिंह की आईटीआई चौकी इंचार्ज पद पर तैनाती की गई. थाना कमालगंज के उप निरीक्षक अनिल कुमार प्रजापति को याकूतगंज चौकी का इंचार्ज बनाया गया. थाना मऊ दरवाजा के वरिष्ठ उपनिरीक्षक जगदीश वर्मा की सेंट्रल जेल चौकी इंचार्ज पद पर तैनाती की गई. कोतवाली कायमगंज के उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार कश्यप को कायमगंज मंडी चौकी का इंचार्ज बनाया गया. कायमगंज मंडी चौकी प्रभारी अनिल कुमार शर्मा को पांचाल घाट पुलिस चौकी का इंचार्ज बनाया गया. पांचाल घाट चौकी इंचार्ज योगेंद्र कुमार श्रीवास्तव की पल्ला चौकी इंचार्ज पद पर नियुक्ति की गई.

कोतवाली फतेहगढ़ के उपनिरीक्षक दिलीप कुमार को बजरिया पुलिस चौकी का इंचार्ज बनाया गया. थाना अमृतपुर के उपनिरीक्षक जितेंद्र पटेल की मेडिकल चौकी इंचार्ज पद पर तैनाती की गई. पुलिस लाइन से उपनिरीक्षक रामाशंकर पांचाल की पखना पुलिस चौकी इंचार्ज पद पर तैनाती की गई. मीडिया सेल प्रभारी उप निरीक्षक हेमंत कुमार की कर्नलगंज चौकी इंचार्ज पद पर तैनाती की गई.

थाना अमृतपुर के दरोगा प्रमोद कुमार यादव को थाना नवाबगंज थाना नवाबगंज के उपनिरीक्षक नरसिंह को थाना अमृतपुर भेजा गया. सेशन हवालात के उपनिरीक्षक विवेक कुमार का तबादला थाना नवाबगंज किया गया. जोनल रिजर्व में तैनात उपनिरीक्षक सुनील कुमार यादव को कोतवाली फर्रुखाबाद भेजा गया. पुलिस लाइन से उप निरीक्षक सुरेश सिंह की जोनल रिजर्व में तैनाती की गई. यूपी 112 के उपनिरीक्षक आदित्य कुमार को सेशन हवालात भेजा गया.

यह भी पढ़ें- फरार चल रहे सपा नेता अनुराग भदौरिया के घर पर कुर्की का नोटिस चस्पा, CM योगी पर की थी विवादित टिप्पणी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.