फर्रुखाबाद जेल हिंसा मामला: सामने आई चिट्ठी हुई वायरल, बढ़ सकती हैं मुश्किलें

author img

By

Published : Nov 10, 2021, 8:39 AM IST

वायरल चिट्ठी बढ़ा सकती है मुश्किलें

फर्रुखाबाद के फतेहगढ़ स्थित जिला जेल की व्यवस्था व अधिकारियों पर अमानवीय व्यवहार का आरोप लगाकर कैदियों ने सनसनी फैला दी है. वहीं, बीमारी से अस्पताल में मरने वाले कैदी संदीप सिंह की जिलाधिकारी को लिखी एक चिट्ठी वायरल हो रही है. जिसमें जेल प्रशासन पर इलाज न कराने का आरोप लगया गया है.

फर्रुखाबाद: फर्रुखाबाद के फतेहगढ़ स्थित जिला जेल की व्यवस्था व अधिकारियों पर अमानवीय व्यवहार का आरोप लगाकर कैदियों ने सनसनी फैला दी है. बीमारी से अस्पताल में मरने वाले कैदी संदीप सिंह की जिलाधिकारी को लिखी एक चिट्ठी वायरल हो रही है. जिसमें जेल प्रशासन पर इलाज न कराने का आरोप लगया गया है.वहीं, अन्य कैंदियों का आरोप है कि परिजनों से मुलाकात के एवज में 200 रुपये लिए जाते हैं. अस्पताल में ठीक से इलाज और दवा भी नहीं दी जाती है. इसी के चलते कैदी की मौत के बाद आक्रोश की चिंगारी भड़क गई. अब भले ही उपद्रव का ठीकरा प्रशासन ने कैदियों पर फोड़ दिया है. लेकिन वायरल चिट्ठी आगे मुश्किलें बढ़ा सकती है.

दरअसल, फतेहगढ़ स्थित जिला कारागार में बीते रविवार को उपद्रव के बाद हालात भले ही काबू में आ गए हो. लेकिन कैदियों का गुस्सा अभी भी शांत नहीं हुआ है. अब मृतक संदीप की सोशल मीडिया पर जेल में इलाज न होने से संबंधित एक चिट्ठी तेजी से वायरल हो रही है.

डीजी जेल आनंद कुमार

इस चिट्ठी के माध्यम से कैदी ने जिलाधिकारी से गुहार लगाई थी कि उसकी तबीयत 28 अक्टूबर से खराब चल रही है. उसने डिप्टी जेलर शैलेश कुमार सोनकर से इसके बारे में बताया है. लेकिन जेलर और डिप्टी जेलर ने उसे टेबलेट खिला दिया. जिससे उसे कोई आराम नहीं है.

इसे भी पढ़ें - हिरासत में आरोपी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, 5 पुलिसकर्मी निलंबित

हालांकि, उसने कई बार बंदी साथियों के साथ मिलकर कारापाल से उसे भर्ती कराने को भी कहा. इतना ही चिट्ठी में आगे लिखा गया है कि बार-बार इलाज को कहे जाने पर आखिर में सभी को धमका कर भगा दिया गया. वह बैरक नंबर 9ए में रह रहा है और 28 अक्टूबर से न तो कुछ खाया है और न ही बोलता है.

सामने आई चिट्ठी हुई वायरल, बढ़ सकती हैं मुश्किलें
सामने आई चिट्ठी हुई वायरल, बढ़ सकती हैं मुश्किलें

इसलिए उसका इलाज कहीं बाहर कराया जाए. इतना ही नहीं इस चिट्ठी में कई अन्य कैदियों के साइन भी हैं. वहीं, कैदियों का आरोप है कि जेल के अस्पताल में ठीक से इलाज और दवा नहीं दी जाती है. जिसके कारण कैदी संदीप की मौत हो गई और उसके बाद आक्रोश की चिंगारी भड़क गई.

वहीं, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही मृतक संदीप की चिट्ठी जेल के अंदर की व्यवस्था, संवेदनहीनता, अमानवीय व्यवहार की दास्तां को बयां कर रही है. जिसे सुनकर लोग हैरान हैं और इसकी चर्चा जोर-शोर से हो रही है. डिप्टी जेलर की कार्यशैली पर कैदियों ने सवाल उठाए हैं.

जेल से जमानत पर बाहर आए एक कैदी ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर बताया कि जिला जेल में तैनात डिप्टी जेलर शैलेश कुमार सोनकर की कार्यशैली के कारण कैदियों में गुटबाजी हो गई थी. बड़ी संख्या में कैदी नाराज थे.

सामने आई चिट्ठी हुई वायरल, बढ़ सकती हैं मुश्किलें
सामने आई चिट्ठी हुई वायरल, बढ़ सकती हैं मुश्किलें

डिप्टी जेलर ने अपने चहेते कैदियों को छूट दे रखी थी. इन्हीं कैदियों के जरिए वह उनसे वसूली करते थे और डिप्टी जेलर ने कैदियों को अपने करीबियों से पिटवाते थे. आरोप यह भी है कि जेल में एक माह में कैदी की उसके परिवार से चार बार मुलाकात कराई जाती है और प्रत्येक मुलाकात के लिए दो सौ रुपये लिए जाते हैं.

जेल के अंदर चलता है वसूली का खेल

वहीं, आरोप है कि जेल के भीतर मशक्कत काटने के एवज में प्रति बंदी से पांच हजार लिए जाते हैं. साथ ही मुलायाजा में ड्यूटी लगवाने के लिए बंदी रक्षकों में होड़ रहती है. जेल में कैंटीन में सिगरेट, पान मसाले से लेकर सभी सामान आसानी से बंदियों को मिल जाते हैं. जेल में भोजन की गुणवत्ता भी बहुत खराब है.

बिना रिश्वत यहां नहीं होता इलाज

आरोप है कि जिला जेल के अस्पताल में कैदियों को बिना रिश्वत लिए हायर सेंटर में रेफर नहीं किया जाता है. कई कैदी ले देकर रेफर करा भी लेते हैं तो पुलिस लाइन में फोर्स नहीं मुहैया कराया जाता है. करीब डेढ़ माह पूर्व मोहम्दाबाद क्षेत्र के बंदी हाइड्रोसील की वजह से परेशान था.

सामने आई चिट्ठी हुई वायरल, बढ़ सकती हैं मुश्किलें
सामने आई चिट्ठी हुई वायरल, बढ़ सकती हैं मुश्किलें

वह लोहिया अस्पताल भेजने के लिए जेल के अधिकारियों से गुहार लगाता रहा. लेकिन उसकी नहीं सुनी गई. बाद में उसे जमानत मिल गई थी. उसने बताया कि जेल के अस्पताल में बिना रुपये दिए किसी बंदी कोई इलाज नहीं मिलता है.

इधर, डीजी जेल आनंद कुमार ने संदीप की सोशल मीडिया पर वायरल हो रही चिट्ठी के सवाल पर कहा कि एक विशेष जांच टीम का गठन जेल प्रशासन की ओर से किया गया है. यह तीन सदस्यों की स्पेशल टीम होगी, जो पूरे मामले की जांच करेगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.