ETV Bharat / state

डायट में जूठी डिस्पोजल थाली धोकर दोबारा शिक्षकों को परोसा खाना, प्रभारी बोले- जांच होगी

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 12, 2023, 6:25 PM IST

शिक्षकों ने लापरवाही का लगाया आरोप.
शिक्षकों ने लापरवाही का लगाया आरोप.

फर्रुखाबाद के जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में जूठी डिस्पोजल थाली (Farrukhabad teacher Used thali) धोकर दोबारा शिक्षकों को खाना दे दिया गया. शिक्षकों ने इसकी शिकायत की है. प्राचार्य ने मामले की जांच कराने की बात कही है.

शिक्षकों ने लापरवाही का लगाया आरोप.

फर्रुखाबाद : जिले के डायट में प्रशिक्षण के दौरान जूठे डिस्पोजल थाली को धोकर फिर से शिक्षकों को खाना परोस दिया गया. शिक्षकों ने पत्र लिखकर इसकी शिकायत उप शिक्षा निदेशक व प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान राजलमाई से की है. शिक्षकों का पत्र और कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. डायट प्रभारी ने इस संबंध में जांचकर दोषियों पर कार्रवाई करने की बात कही है.

शिक्षकों ने लगाया आरोप : इस समय जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में राजलामई में बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों को बच्चों को पढ़ाने और सिखाने के नए तरीके बताने के लिए उन्हें प्रशिक्षण दिया जा रहा है. शमशाबाद ब्लॉक के शिक्षक इस प्रशिक्षण में हिस्सा ले रहे हैं. इस दौरान शिक्षकों के खाने का इंतजाम डायट में ही किया जाता है. शिक्षकों ने आरोप लगाया है कि खाने के लिए डिस्पोजल थाली मंगाई गई है. ये थाली एक बार इस्तेमाल होने के बाद फेंक दी जाती है लेकिन इसी को धोकर दोबारा उन्हें खाना परोस दिया गया.

शिक्षकों ने पत्र लिखकर की शिकायत.
शिक्षकों ने पत्र लिखकर की शिकायत.

वायरल हो रहा पत्र : शिक्षकों की ओर से पत्र लिखकर इसकी शिकायत की गई. यह पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पत्र के अनुसार परिसर में शिक्षकों को लंच दिया जा रहा है.उसी डिस्पोजल थाली में दिया जा रहा है. शिक्षकों ने प्रयोग कर इसे डस्टबिन में फेंक दिया था. उन्हीं को धोकर उसी में फिर से उन्हें भोजन दिया जा रहा है. जबकि इन प्लास्टिक के पत्तलों को कुत्ते चाटते रहते हैं.

इन्हीं थालियों में उपलब्ध कराया गया था खाना.
इन्हीं थालियों में उपलब्ध कराया गया था खाना.

मामले की हो रही जांच : प्रभारी डायट जिला विद्यालय नरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि शिक्षकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण चल रहा है. शिकायत मिली है.जांच पड़ताल की जा रही है. जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. हालांकि ऐसी कम ही उम्मीद है कि दोबारा उसी थाली में खाना दिया गया हो.

यह भी पढ़ें : विधायक के पति की आय मात्र 10 हजार मासिक, आय प्रमाण पत्र वायरल, पढ़िए डिटेल

फर्रुखाबाद का केंद्रीय कारागार बनेगा ओपन जेल, हो रहा विचार, बंदियों को मिलेगी आजादी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.