ETV Bharat / state

BJP MP Mukesh Rajput का पलटवार, बोले- 'बंद तुम्हारी खुली हमारी' का नारा को देकर बनी सपा

author img

By

Published : Mar 8, 2023, 12:38 PM IST

Updated : Mar 8, 2023, 1:00 PM IST

फर्रुखाबाद से बीजेपी सांसद ने समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव के बयान पर तीखा पलटवार किया. भाजपा सांसद ने समाजवादी पार्टी अराजकता और गुडांगर्दी की आधारशिला पर टिकी हुई है.

BJP MP Mukesh Rajput
BJP MP Mukesh Rajput

फर्रुखाबाद में बीजेपी सांंसद मुकेश राजपूत

फर्रुखाबादः जिले के सांसद मुकेश राजपूत ने सपा सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि रामगोपाल यादव के बयान पर बताना चाहता हूं कि समाजवादी पार्टी में ही फर्जी इन काउंटर होते थे, जो घर में बहन बेटियों की इज्जत सुरक्षित नहीं थी. किसानों के खेत सुरक्षित नहीं थे. किसानों की फसलें सुरक्षित नहीं थीं और नौजवान सुरक्षित नहीं थे. उत्तर प्रदेश के जो व्यापारी और उद्योगपति थे, वह भी सुरक्षित नहीं थे. अधिकारी और कर्मचारी भी उस सरकार में सुरक्षित नहीं थे. नेता व जनप्रतिनिधि भी सुरक्षित नहीं था.

होली के मौके पर सांसद मुकेश राजपूत ने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी में जितने ज्यादा जिस पर मुकदमे हैं, वो उतना ही बड़ा पार्टी का वह लीडर है. समाजवादी पार्टी की जो नीव है, वह 'बंद तुम्हारी खुली हमारी' का नारा को देकर बनी है. समाजवादी पार्टी गुंडागर्दी और भ्रष्टाचार पर टिकी हुई है.

सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार में सभी लोग सुरक्षित हैं और कहीं पर भी कोई फर्जीवाड़ा नहीं हो रहा है. कोई भी फर्जी एनकाउंटर होने वाला नहीं है. अगर कहीं एनकाउंटर होगा, तो पुलिस अपने बचाव में गोली चलाएगी. उस दौरान कोई घायल होगा और इलाज के दौरान उसकी मृत्यु भी हो सकती है. जब गोली चलती है, तो यह नहीं देखती है कि यह किसकी है और कौन चेहरा है. अगर कहीं भी अपराधी हैं तो वह हिंदुस्तान में कहीं भी जाकर सरेंडर कर सकता हैं. कहीं ना कहीं रामगोपाल जी के संज्ञान में है. तो उनके सहयोगी और उनके सहयोगी दलों की हिंदुस्तान में कई राज्यों में सरकारें हैं. वहां जाकर सरेंडर करा दें, बात खत्म हो जाएगी. इस तरह की बातें करना समाजवादी पार्टी को शोभा नहीं देती है.

उन्होंने आगे कहा कि अभी जिस तरह कि वह काम करते रहे हैं. जिस तरह की उनकी आदत है ,वह दूसरे को भी वैसा ही देखते हैं. माननीय मुख्यमंत्री जी ने कहा कि माफियाओं को मिट्टी में मिला देंगे. उनका मतलब है कि न कहीं गुंडा होंगे और न ही कहीं अपराध होगा. जितने भी माफिया हैं उनको जमींदोज कर दिया जाएगा. उनको बढ़ने नहीं दिया जाएगा. हम लोगों ने गुंडागर्दी को समाप्त किया है. बीजेपी सरकार ने 'अच्छा राशन अच्छा शासन' दिया है. अतीक अहमद को लेकर सांसद ने कहा कि जो गुंडागर्दी करेगा. उसको डर तो सताएगा.

ये भी पढ़ेंः Holy 2023: सीएम योगी और अखिलेश यादव ने होली की शुभकामनाएं दीं

Last Updated : Mar 8, 2023, 1:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.