ETV Bharat / state

वृद्ध किसान की गोली मारकर हत्या

author img

By

Published : Apr 14, 2021, 4:19 PM IST

यूपी के फर्रुखाबाद जिले के कम्पिल थाना क्षेत्र में खेत की रखवाली कर रहे एक वृद्ध की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

वृद्ध की गोली मारकर हत्या
वृद्ध की गोली मारकर हत्या

फर्रुखाबाद : जिले के कम्पिल थाना क्षेत्र के ग्राम देवरिया में रात लगभग 3 बजे तिलक राम शाक्य पुत्र मुंसी राम शाक्य (70) की गोली मारकर हत्या कर दी गई. तिलक राम रात में अपने खेत पर तम्बाकू की रखवाली कर रहे थे. तिलक राम अपने घर से महज 200 मीटर दूरी पर ही खेत की रखवाली कर रहे थे.

खेत की रखवाली कर रहे वृद्ध की गोली मारकर हत्या

मृतक तिलक राम के भाई ने बताया कि हमने सबसे पहले फोन किया. जब फोन नहीं उठा तो हम सब लोग खेत पर पहुंचे, तो देखा कि तीन लोग खेत की तरफ से भाग रहे थे. जब मैं मौके पर पहुंचा तो देखा कि भाई तिलक राम मृत अवस्था में पड़े थे. सिर से खून निकल रहा था. जिसके बाद इस बारे में तत्काल कम्पिल थाना को सूचित किया. कम्पिल थाना इंचार्ज जयप्रकाश यादव मोके पर मय फोर्स के साथ पहुंचे. जिसके बाद उन्होंने ने उच्च अधिकारियों को सूचना दी.

वृद्ध की गोली मारकर हत्या
वृद्ध की गोली मारकर हत्या
इसे भी पढ़ें- कोरोना का कहर: रेमडेसिवीर इंजेक्शन लेने के लिए अहमदाबाद भेजा गया स्टेट प्लेन

सीओ राजगीर गौर ने बताया कि गोली मारकर हत्या का मामला संज्ञान में आया है. सूचना के बाद तत्काल मौके पर पुलिस पहुंच गई. तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.