ETV Bharat / state

परिषदीय विद्यालयों में डायट रखेगा शिक्षकों के प्रशिक्षण पर नजर

author img

By

Published : Dec 2, 2020, 3:22 PM IST

फर्रुखाबाद जिले में बच्चों को आधुनिक शिक्षा दिए जाने के लिए परिषदीय विद्यालय में नियुक्ति शिक्षक, मिशन प्रेरणा और माड्यूल आदि के माध्यम से प्रशिक्षण ले रहे हैं. अब इनके प्रशिक्षण की मॉनिटरिंग जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट करेगा. मॉनिटरिंग के लिए डाइट प्रवक्ताओं को लगाया गया है. समय-समय पर परीक्षा भी होगी.

फर्रुखाबाद परिषदीय विद्यालय.
फर्रुखाबाद परिषदीय विद्यालय.

फर्रुखाबादः परिषदीय विद्यालयों में पढ़ रहे बच्चों को आधुनिक शिक्षा दिए जाने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग शिक्षकों को निष्ठा मिशन प्रेरणा और मॉड्यूल समेत कई तरह के प्रशिक्षण दिलवा रहा है. अभी तक इनको मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी विभाग के एकेडमी रिसोर्स पर्सन एआरपी आदि के पास थी, लेकिन अब शासन ने डायट संस्थान को भी जिम्मेदारी दी है. डाइट संस्थान की ओर से प्रत्येक ब्लॉक में प्रवक्ताओं की ड्यूटी लगाकर स्कूल आवंटित कर दिए गए हैं.

इसके साथ ही एसआरजी और एआरपी भी नजर रखेंगे. यह सभी लोग शिक्षकों को प्रोजेक्ट तैयार करवाएंगे. साथ ही बच्चों को खोज परक शिक्षा दिए जाने के लिए शिक्षकों को प्रेरित करेंगे. डायट प्रवक्ता प्रतिदिन दो-दो स्कूल की मॉनिटरिंग करेंगे.

समय-समय पर परीक्षा कराकर परखा जाएगा कि शिक्षकों ने अब तक क्या-क्या सीखा. डायट उच्चाधिकारियों को ऑनलाइन रिपोर्ट भी भेजेगी. डायट प्राचार्य विजयपाल ने बताया कि शिक्षकों की मॉनिटरिंग के लिए 11 प्रवक्ताओं की ड्यूटी ब्लॉकवार लगाई गई है. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लालजी यादव ने बताया कि एसआरपी और एआरपी के साथ ही डायट प्रवक्ता भी शिक्षकों की प्रशिक्षण की मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.