ETV Bharat / state

युवक को फर्जी एसपी बनकर व्यक्ति को धमकाना पड़ा महंगा, ऑडियो वायरल होने के बाद हुआ ये

author img

By

Published : Jul 8, 2023, 3:50 PM IST

यूपी के फर्रुखाबाद जिले में शातिर युवकों को एसपी बनकर एक व्यक्ति को धमकाना महंगा पड़ गया. जब उसका ऑडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने संज्ञान लेते हुए पीड़ित की तहरीर पर अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

etv bharat
फतेहगढ़ थाना क्षेत्र

सीओ प्रदीप सिंह ने दी जानकारी

फर्रुखाबादः फर्रुखाबाद जिले में शातिर युवकों को एसपी बनकर एक व्यक्ति को धमकाना महंगा पड़ गया. ऑडियो वायरल हुआ तो फतेहगढ़ थाना पुलिस ने संज्ञान लेते हुए पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी. पुलिस ने शनिवार को दो लोगों को हिरासत में लिया है, वहीं, जो एसपी बनकर जो बात कर रहा था वह अभी फरार है और उसकी तलाशजारी है.

सीओ प्रदीप सिंह ने बताया कि फतेहगढ़ थाना क्षेत्र में कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हो रहा था. इसमें एक व्यक्ति एसपी फतेहगढ़ बनकर किसी को धमका रहा था. इसका तुरंत फतेहगढ़ थाना पुलिस द्वारा संज्ञान लिया गया और जांच की गई. इसमें जो पीड़ित व्यक्ति उपेंद्र सिंह हैं उन्होंने बताया कि 1 जुलाई को एक कॉल आया था, जिसमें मोहित कटियार जो नंबर प्लेट बनाने का काम करते हैं उनको धमका रहे हैं. इसी दौरान उसी फोन पर एक व्यक्ति एसपी फतेहगढ़ बनकर उनको धमकाया.

सीओ प्रदीप सिंह ने बताया कि ऑडियो में उन्होंने बताया कि आप एसपी साहब तो नहीं बोल रहे हैं. उन्होंने थाने पर एक तहरीर भी दी, उसी के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया. इसके बाद पुलिस ने मोहित कटियार के साथ उनके दो साथियों को हिरासत में लिया गया है और जो एसपी बनकर बात कर रहा था वह अभी फरार है, उसकी तलाश अभी जारी है.

पुलिस के मुताबिक, वायरल ऑडियो में एक व्यक्ति पीड़ित को एसपी बंद कर धमका रहा है. अब अपराधियों व दबंग प्रवृत्ति के लोगों को लगता है कि कानून व पुलिस का डर नहीं रह गया है, तभी इस तरीके की वारदातें हो करते हैं और घटना को अंजाम देते हैं.अपराधियों व दबंग प्रवृति के लोगों को पर जब कानून व पुलिस अपना शिकंजा कसता है. उनको उनकी सजा मिलती है.

पढ़ेंः 22 वर्षों से फरार चल रहा इनामी बदमाश गिरफ्तार, डैकती के बाद की थी ड्रावर की हत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.