ETV Bharat / state

दूसरे के वाहनों के फर्जी दस्तावेज बनाकर लोन लेने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 21, 2023, 9:01 PM IST

गिरफ्तार दोनों आरोपी
गिरफ्तार दोनों आरोपी

यूपी के फर्रुखाबाद में किसानों के वाहनों के फर्जी दस्तावेज बना लोन लेने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

फर्रुखाबाद: जिले में गुरुवार को किसानों व आम जनमानस के वाहनों के फर्जी दस्तावेज तैयार फर्जी दस्तावेज तैयार कर लोन लेने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों पर कई मुकदमे दर्ज हैं.

पुलिस द्वारा दी गई प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार श्रीराम फाइनेंस कम्पनी के नाम पर कूटरचित तरीके से किसानों और आमजनमानस के फर्जी दस्तावेज तैयार करते थे. इसके बाद उन फर्जी दस्तावेजों के आधार पर लोन लेकर रकम हड़प लेते थे. जिसके संबंध में कई थानों में मुकदमें दर्ज थे. पुलिस लंबे समय से इन मामलों की तलाश कर रही थी. गुरुवार को पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. जिनकी पहचान सत्यम द्विवेदी उर्फ संदीप और विपिन राठौर निवासी फतेहगढ़ के तौर पर हुई है. फिलहाल, पुलिस मामले में आगे की जांच कर वैधानिक कार्रवाई कर रही है.


एसपी विकास कुमार ने समस्त क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारियों के साथ गूगल मीट के माध्यम से वर्चुअली जनसुनवाई की. जिसमें थानों और कार्यालयों में आए आवेदकों की समस्याओं को सुनकर गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण करने के लिए आश्यक दिशा- निर्देश दिए. साथ ही एसपी विकास कुमार के निर्देशन में जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में बैंक चेकिंग अभियान के दौरान बैंकों में जाकर CCTV कैमरा, इमरजेंसी अलार्म, संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की गई.

यह भी पढ़ें: Saharanpur News: जल्द अमीर बनने के लिए कंप्यूटर से नाम और फोटो बदल कर बेचे प्लाट

यह भी पढ़ें: बसपा प्रत्याशी के घर से फर्जी दस्तावेज बरामद, चुनाव में प्रयोग होने की थी तैयारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.