ETV Bharat / state

घर में पड़े मिले प्रेमी युगल के शव, कल से दोनों थे लापता, प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा मामला

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 23, 2023, 3:48 PM IST

Updated : Nov 23, 2023, 4:02 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

फर्रुखाबाद में आज प्रेमी युगल के शव (Love Couple Dead Body Found in Farrukhabad) मिले. दोनों बुधवार शाम से लापता थे. परिजनों ने दोनों की काफी तलाश की. लेकिन, दोनों का कहीं पता नहीं चला.

फर्रुखाबाद में घर में पड़े मिले प्रेमी युगल के शव

फर्रुखाबाद: जहानगंज थाना क्षेत्र में गुरुवार को प्रेमी युगल के शव मिलने से हड़कंप मच गया. बुधवार शाम को एक किशोरी घर से लापता हो गई थी. परिजन पूरी रात खोजबीन करते रहे. किशोरी के लापता होने के संबंध में परिजनों ने पुलिस को सूचना दी थी. आज सुबह दोनों के शव एक घर में मिले. वहीं, घटना के बाद दोनों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

प्रेमी युगल के परिजनों ने बताया कि थाना जहानगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले युवक सुरजीत (18) अपने माता-पिता और भाइयों के साथ जयपुर में ईंट भट्ठे पर काम करता था. वह काफी दिनों से गांव में अकेला रहा था. युवक का पड़ोस की रहने वाली किशोरी (17) से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसकी जानकारी दोनों के परिजनों को नहीं थी. बुधवार शाम दोनों लापता हो गए. किशोरी के पिता ने किशोरी की खोजबीन की. थाने में भी इस संबंध में सूचना दी. लेकिन, किशोरी का कहीं कोई पता नहीं चला. वहीं, युवक सुरजीत के ताऊ रामबरन भी भतीजे की खोजवीन में लगे रहे. देर रात दोनों का कोई पता नहीं चला.

सुरजीत के बंद पड़े घर से लाइट जलने की जानकारी पर दोनों के परिजन सीढ़ी लगाकर घर में घुसे. यहां युवक और किशोरी के शव मिले. सूचना मिलने पर सुबह पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की. इसके बाद प्रेमी युगल के शवों को फतेहगढ़ पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया. वहीं, इंस्पेक्टर योगेंद्र ने बताया कि युवक और किशोरी के शव मिले हैं. दोनों में प्रेम प्रसंग का मामला बताया जा रहा है. दोनों ने आत्महत्या कर ली. पुलिस घटना की जांच-पड़ताल कर रही है.

यह भी पढ़ें: कानपुर देहात में कार पेड़ से टकराई, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत, चालक को झपकी आने से हुआ हादसा

यह भी पढ़ें: एएसपी के बेटे की मौत का मामलाः बेटे की खून से सनी कार को सपा नेता ने धुलवाकर छिपाया, गिरफ्तार, नामिश के स्केटिंग कोच के खिलाफ भी FIR

Last Updated :Nov 23, 2023, 4:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.