ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद: कोरोना जांच किट की खरीद में धांधली की जांच शुरू

author img

By

Published : Sep 7, 2020, 7:11 PM IST

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में कोरोना जांच किट खरीद में हुई धांधली की जांच शुरू हो गई है. आरोप है कि, जिले में थर्मल स्कैनर और पल्स ऑक्सीमीटर दोगुने दामों पर खरीदे गए थे.

etv bharat
जानकारी देते मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र पैंसिया.

फर्रुखाबाद: जिले में रोजाना कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. संक्रमण की चपेट में आने से जिले में अब तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं जिले में कोरोना जांच किट की खरीद में धांधली भी सामने आयी है. अब इसकी जांच की जा रही है. बता दें कि प्रदेश सरकार की ओर से डोर-टू-डोर सर्वे के लिए ग्राम पंचायतों को थर्मल स्कैनर और पल्स ऑक्सीमीटर खरीदने को कहा गया था. आरोप है कि, इन सामानों की खरीद दोगुने दामों पर की गई है.

कोरोना के नाम पर मेडिकल किट की खरीदारी में घोटाले का आरोप
  • जिले में कोरोना जांच किट खरीद में हुई धांधली की जांच शुरू
  • दोगुने दामों में खरीदे गए थे पल्स ऑक्सीमीटर व थर्मल स्कैनर

जानकारी के अनुसार जिले में सर्विलांस अभियान के तहत लगभग 450 थर्मल स्कैनर और पल्स ऑक्सीमीटर को करीब चार हजार रुपये में खरीदा गया. इसका भुगतान करने के लिए ग्राम पंचायतों को कहा गया था. अधिकतर ग्राम पंचायतों ने भुगतान भी कर दिया है.

वहीं, सीएमओ डॉ वंदना सिंह ने कहा कि अभी उन्हें ज्वाॅइन किए हुए करीब डेढ़ महीने का समय बीता है. हालांकि 25 थर्मामीटर पहले 7500 रुपए में खरीदे गए थे. इसके बाद में 4900 रुपयों के आसपास और थर्मामीटर खरीदे गए थे.

वहीं 50 ऑक्सीमीटर की खरीद करीब 1550 रुपये की कीमत पर की गई. उन्होंने बताया कि बाद में कॉरपोरेशन से ऑक्सीमीटर मिल गया था. मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र पैंसिया ने के बताया कि मामले की जांच दो से तीन दिनों में पूरी कर ली जाएगी.

सर्विलांस में बरती गई लापरवाही
जिले में 5 से 15 जुलाई के बीच घर-घर किए गए सर्विलांस अभियान में ग्रामीणों की जांच नहीं की गई. इस दौरान टीमों के पास न तो ऑक्सीमीटर थे और न ही इंफ्रारेड स्कैनर थे. टीमें लोगों से सिर्फ हाल पूछकर उनका नाम व पता लिखकर वापस लौट गई. इसका नतीजा यह हुआ कि कोरोना संक्रमितों और अन्य बीमारियों से ग्रसित मरीजों की पहचान नहीं हो सकी. वहीं कोरोना मरीजों के संपर्क में आए लोगों की भी पहचान नहीं हो पायी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.