ETV Bharat / state

चुनाव में गुजरात से आएंगे बहुत से लकड़बग्घे, इन्हें भगाना जरूरी: प्रमोद कृष्णम

author img

By

Published : Feb 17, 2022, 1:08 PM IST

कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की पत्नी लुईस खुर्शीद के समर्थन में चुनाव प्रचार करने कांग्रेस के फायर ब्रांड नेता प्रमोद कृष्णम फर्रुखाबाद पहुंचे. जहां उन्होंने चुनावी जनसभा को संबोधित करते बीजेपी पर निशाना साधा.

प्रमोद कृष्णम.
प्रमोद कृष्णम.

फर्रुखाबाद: कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की पत्नी लुईस खुर्शीद के समर्थन में कांग्रेस के फायर ब्रांड नेता प्रमोद कृष्णम ने फर्रुखाबाद पहुंचकर एक जनसभा को संबोधित किया. जहां आचार्य प्रमोद कृष्णम ने बीजेपी पर निशाना साधते कहा कि आज चुनाव के दौरान बहुत सारे लकड़बग्घे आएंगे और खास तौर पर गुजरात से आएंगे, लेकिन इन लकड़बग्घों से देश को मुक्ति चाहिए. बीजेपी को हटाने के लिए केवल कांग्रेस पार्टी ही आज देश में बाकी पार्टियों से आगे है.

सभा को संबोधित करते प्रमोद कृष्णम.

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि 32 सालों से सूबे में उनकी सरकार नहीं है. उत्तर प्रदेश गंगा जमुनी तहजीब का प्रदेश था, लेकिन यूपी का वर्तमान हाल जाति धर्म से जोड़कर नंगा नाच इन पार्टियों ने किया है. यूपी की दुर्दशा की बड़ी मजेदार बात है कि बीएसपी में टिकट बिकाऊ होने की बात कई बीएसपी के नेताओं ने कहीं और करोड़ों रुपए लेकर टिकट बेचे जाते रहे. देश का मुख्यमंत्री जिस तरह की बात करता है या सिर्फ एक मवाली ही बात कर सकता है.

यूपी का सीएम बजरंगबली तो चाहता है लेकिन अली को नहीं चाहता. यह सीएम की भाषा शोभा नहीं हो सकती. बीजेपी जिस तरह की सियासत कर रही है. यह हिंदू और मुसलमान के हित में नहीं है. कांग्रेस सरकार के दौरान मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री तो रहे लेकिन एक बार भी पाकिस्तान नहीं गए. लेकिन आज देश के प्रधानमंत्री जो है वह बिना बुलाए चले गए.

कांग्रेस सरकार के दौरान इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान के दो टुकड़े कर दिए. आज देश के युवाओं को जो रोजगार की बात कही गई थी. आज 2 करोड़ युवाओं को रोजगार नहीं दिए गए. महंगाई भी कम नहीं हुई. दिल्ली सरकार की सरहद पर 700 किसान उनकी चौखट पर मर गए. लेकिन कोई जवाब देने वाला नहीं है. किसानों को लेकर बातें तो बहुत से हुए लेकिन पूरे कुछ नहीं किए गए. यूपी की बर्बादी की जिम्मेदारी बीएसपी समाजवादी पार्टी समेत सभी पार्टियां रही हैं.

आज देश में किस तरह की बातें हो रही है. आज की सरकारों ने रेल बेच दी और जो कल तक कहते थे कि मैं देश नहीं बिकने दूंगा. आज वही सब कुछ बेच रहे हैं. कांग्रेस पार्टी ने देश के लिए खून बहाया है. बीजेपी के किसी भी नेता ने देश के लिए खून का बलिदान नहीं दिया है. बीजेपी के लोग शहीद नहीं होते हैं. चुनाव में बहुत लकड़बग्घे आएंगे और खास तौर पर गुजरात से आएंगे. सपा के लोगों के आगे बीजेपी सीबीआई को लगा देते है और इनके नेताओं के गर्दन उनके हाथ में हैं.

इसे भी पढे़ं- ब्राह्मण बने 2022 में उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्रीः आचार्य प्रमोद कृष्णम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.